वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय ने नगर निगम में 21 वर्ष पूर्व हुई बलवा और मारपीट की घटना के मामले में आरोपित पूर्व उपसभापति और पार्षदों को दोषमुक्त कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में असफल रहा है। अदालत ने नाजमद पूर्व उपसभापति शैलेंद्र यादव उर्फ बिल्लू, वर्तमान पार्षद राजेश कुमार यादव उर्फ चल्लू, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश सिंह और भरत लाल को बरी कर दिया।
अदालत ने कहा कि गवाहों, चार्जशीट और साक्ष्यों के बावजूद कोई ठोस आधार सामने नहीं आया। इस कारण संदेह का लाभ आरोपितों को दिया गया और सभी को दोषमुक्त कर दिया गया। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव गुड्डू, नरेश यादव और संदीप यादव ने पक्ष रखा।
मामले की शुरुआत 18 अक्टूबर 2004 को हुई थी जब नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक चल रही थी। इस बैठक में तत्कालीन नगर आयुक्त लालजी राय, उप नगर आयुक्त केएन राय, सुभाष पांडेय, सतीश चंद्र मिश्र, रमेश चंद्र सिंह और सहायक नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसी दौरान आरोप है कि कुछ पार्षद और उनके समर्थक अचानक बैठक में घुस आए और हंगामा करने लगे। उन्होंने नगर आयुक्त पर आरोप लगाया कि वह ठेका कार्य बंद करवा रहे हैं और उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। आरोपितों ने धमकी दी और ललकारा कि नगर आयुक्त और अधिकारियों को जान से मार डालना चाहिए।
वाद में दर्ज आरोपों के अनुसार, हंगामा करने वालों ने कार्यकारिणी कक्ष का दरवाजा भीतर से बंद कर दिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को लात घूंसों से मारने लगे। इस दौरान एक अधिकारी की उंगली में गंभीर चोट आई और सभागार में तोड़फोड़ भी की गई। तत्कालीन नगर आयुक्त लालजी राय ने घटना की प्राथमिकी सिगरा थाने में दर्ज कराई थी।
विवेचना के दौरान शैलेंद्र यादव उर्फ बिल्लू, राजेश कुमार यादव उर्फ चल्लू, मंगल प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह, नईम अहमद, भरत लाल, शंभूनाथ बाटुल और मुरारी यादव के नाम सामने आए। पुलिस ने इन्हें आरोपित बनाया और मामले को अदालत में भेजा।
सुनवाई के दौरान पूर्व पार्षद मंगल प्रजापति, शंभूनाथ बाटुल और मुरारी यादव की मृत्यु हो जाने के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही समाप्त कर दी गई। जबकि शेष आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य न होने के कारण अदालत ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया।
इस फैसले के बाद नगर निगम से जुड़ा यह लंबा मामला खत्म हो गया है। अदालत के आदेश से आरोपितों और उनके परिजनों को राहत मिली है जबकि अभियोजन पक्ष अपनी दलीलों को साबित करने में नाकाम रहा।
वाराणसी में 21 साल पुराने नगर निगम बलवा मामले में पूर्व उपसभापति समेत पार्षद बरी

वाराणसी जिला न्यायालय ने 21 साल पुराने नगर निगम बलवा मामले में पूर्व उपसभापति समेत पार्षदों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया है।
Category: uttar pradesh varanasi legal affairs
LATEST NEWS
-
वाराणसी के टिकरी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर चार युवक गंभीर रूप से घायल
वाराणसी के टिकरी में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार युवक गंभीर घायल हो गए, जिनमें दो आईआईटी बीएचयू के छात्र हैं।
BY : Garima Mishra | 12 Sep 2025, 02:31 PM
-
वाराणसी: प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्ठे को बंद करने का आदेश, ग्रामीणों को मिली राहत
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वाराणसी के चिरईगांव में प्रदूषण फैला रहे ईंट भट्ठे को बंद करने का आदेश दिया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Sep 2025, 02:38 PM
-
वाराणसी के कपसेठी में सड़क हादसा, दो युवक घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर
वाराणसी के कपसेठी में बाइक फिसलने से दो युवक घायल हुए, एक की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहाँ उसका इलाज जारी है।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Sep 2025, 02:26 PM
-
सोनभद्र में हजारों मरीजों को मिली घटिया शुगर दवा, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल
सोनभद्र के सरकारी अस्पताल में हजारों मरीजों को मानक से नीचे की शुगर दवा दी गई, जिससे उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
BY : Garima Mishra | 12 Sep 2025, 02:21 PM
-
वाराणसी: नशे में धुत सिपाही ने वकील से की अभद्रता, पुलिस विभाग पर उठे सवाल
वाराणसी के पिंडरा में नशे में धुत सिपाही ने एक अधिवक्ता से बदसलूकी की, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Sep 2025, 02:19 PM