वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय ने नगर निगम में 21 वर्ष पूर्व हुई बलवा और मारपीट की घटना के मामले में आरोपित पूर्व उपसभापति और पार्षदों को दोषमुक्त कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में असफल रहा है। अदालत ने नाजमद पूर्व उपसभापति शैलेंद्र यादव उर्फ बिल्लू, वर्तमान पार्षद राजेश कुमार यादव उर्फ चल्लू, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश सिंह और भरत लाल को बरी कर दिया।
अदालत ने कहा कि गवाहों, चार्जशीट और साक्ष्यों के बावजूद कोई ठोस आधार सामने नहीं आया। इस कारण संदेह का लाभ आरोपितों को दिया गया और सभी को दोषमुक्त कर दिया गया। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव गुड्डू, नरेश यादव और संदीप यादव ने पक्ष रखा।
मामले की शुरुआत 18 अक्टूबर 2004 को हुई थी जब नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक चल रही थी। इस बैठक में तत्कालीन नगर आयुक्त लालजी राय, उप नगर आयुक्त केएन राय, सुभाष पांडेय, सतीश चंद्र मिश्र, रमेश चंद्र सिंह और सहायक नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसी दौरान आरोप है कि कुछ पार्षद और उनके समर्थक अचानक बैठक में घुस आए और हंगामा करने लगे। उन्होंने नगर आयुक्त पर आरोप लगाया कि वह ठेका कार्य बंद करवा रहे हैं और उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। आरोपितों ने धमकी दी और ललकारा कि नगर आयुक्त और अधिकारियों को जान से मार डालना चाहिए।
वाद में दर्ज आरोपों के अनुसार, हंगामा करने वालों ने कार्यकारिणी कक्ष का दरवाजा भीतर से बंद कर दिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को लात घूंसों से मारने लगे। इस दौरान एक अधिकारी की उंगली में गंभीर चोट आई और सभागार में तोड़फोड़ भी की गई। तत्कालीन नगर आयुक्त लालजी राय ने घटना की प्राथमिकी सिगरा थाने में दर्ज कराई थी।
विवेचना के दौरान शैलेंद्र यादव उर्फ बिल्लू, राजेश कुमार यादव उर्फ चल्लू, मंगल प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह, नईम अहमद, भरत लाल, शंभूनाथ बाटुल और मुरारी यादव के नाम सामने आए। पुलिस ने इन्हें आरोपित बनाया और मामले को अदालत में भेजा।
सुनवाई के दौरान पूर्व पार्षद मंगल प्रजापति, शंभूनाथ बाटुल और मुरारी यादव की मृत्यु हो जाने के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही समाप्त कर दी गई। जबकि शेष आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य न होने के कारण अदालत ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया।
इस फैसले के बाद नगर निगम से जुड़ा यह लंबा मामला खत्म हो गया है। अदालत के आदेश से आरोपितों और उनके परिजनों को राहत मिली है जबकि अभियोजन पक्ष अपनी दलीलों को साबित करने में नाकाम रहा।
वाराणसी में 21 साल पुराने नगर निगम बलवा मामले में पूर्व उपसभापति समेत पार्षद बरी

वाराणसी जिला न्यायालय ने 21 साल पुराने नगर निगम बलवा मामले में पूर्व उपसभापति समेत पार्षदों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया है।
Category: uttar pradesh varanasi legal affairs
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
