वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदरगाह के पास दिनदहाड़े पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ वाराणसी की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और रामनगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई। मुठभेड़ में एक कुख्यात गौ-तस्कर शहाब हुसैन घायल हो गया, जिसे गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस ने उसे तत्काल घायल अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम रामनगर बाईपास क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक बंदरगाह की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक ने पुलिस को देख ट्रक को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और बंदरगाह के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया। उसी समय ट्रक में सवार शहाब हुसैन ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जान जोखिम में डालते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली तस्कर के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली, जिसमें 27 गोवंश क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे हुए पाए गए। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और गोवंश को सुरक्षित निकाला गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी शहाब हुसैन गोवंश को कन्नौज से बिहार ले जाने की फिराक में था, तभी पुलिस चेकिंग में फंस गया।
घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली जोन की एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि मुठभेड़ पूरी तरह से पुलिस की सजगता का परिणाम है। तस्कर शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व में भी उस पर गौ-तस्करी से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। अब उसे पकड़कर न सिर्फ एक बड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया गया है, बल्कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भी यह कार्रवाई एक मिसाल बन सकती है।
घायल तस्कर का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है और उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, गौ-तस्करी, और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और कहां-कहां तक इसकी कड़ी फैली हुई है।
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया है। इस ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि गौ-तस्करी जैसे अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
वाराणसी: दिनदहाड़े हुई पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्कर घायल, 27 गौवंश बरामद

वाराणसी के रामनगर में पुलिस और गौ-तस्कर शहाब हुसैन के बीच मुठभेड़ में शहाब घायल हो गया, पुलिस ने 27 गौवंश बरामद किए और ट्रक को जब्त किया, मामले की जांच जारी है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
