News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: दिनदहाड़े हुई पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्कर घायल, 27 गौवंश बरामद

वाराणसी: दिनदहाड़े हुई पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्कर घायल, 27 गौवंश बरामद

वाराणसी के रामनगर में पुलिस और गौ-तस्कर शहाब हुसैन के बीच मुठभेड़ में शहाब घायल हो गया, पुलिस ने 27 गौवंश बरामद किए और ट्रक को जब्त किया, मामले की जांच जारी है।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदरगाह के पास दिनदहाड़े पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ वाराणसी की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और रामनगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई। मुठभेड़ में एक कुख्यात गौ-तस्कर शहाब हुसैन घायल हो गया, जिसे गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस ने उसे तत्काल घायल अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम रामनगर बाईपास क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक बंदरगाह की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक ने पुलिस को देख ट्रक को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और बंदरगाह के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया। उसी समय ट्रक में सवार शहाब हुसैन ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जान जोखिम में डालते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली तस्कर के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली, जिसमें 27 गोवंश क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे हुए पाए गए। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और गोवंश को सुरक्षित निकाला गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी शहाब हुसैन गोवंश को कन्नौज से बिहार ले जाने की फिराक में था, तभी पुलिस चेकिंग में फंस गया।

घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली जोन की एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि मुठभेड़ पूरी तरह से पुलिस की सजगता का परिणाम है। तस्कर शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व में भी उस पर गौ-तस्करी से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। अब उसे पकड़कर न सिर्फ एक बड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया गया है, बल्कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भी यह कार्रवाई एक मिसाल बन सकती है।

घायल तस्कर का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है और उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, गौ-तस्करी, और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और कहां-कहां तक इसकी कड़ी फैली हुई है।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया है। इस ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि गौ-तस्करी जैसे अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS