वाराणसी: लंबे समय से चर्चा में रहे दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की कवायद अब तेजी पकड़ने जा रही है। बारिश का मौसम समाप्त होते ही इस परियोजना पर काम की रफ्तार बढ़ेगी। परियोजना के तहत अतिक्रमण की जद में आए 186 मकानों और दुकानों के मालिकों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) दालमंडी गली में ही अस्थायी कैंप कार्यालय स्थापित करेगा, ताकि प्रभावित लोगों को अपने दस्तावेज नदेसर स्थित दफ्तर तक ले जाने की असुविधा न उठानी पड़े।
पीडब्ल्यूडी ने दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के लिए कुल 191 करोड़ रुपये का मुआवजा निर्धारित किया है। विभागीय एक्सईएन के.के. सिंह ने बताया कि कैंप कार्यालय इसी सप्ताह से कार्यशील हो जाएगा। यहां मकान मालिक दस्तावेज जमा करने से लेकर मुआवजे का चेक प्राप्त करने तक की पूरी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। स्थानीय स्तर पर की गई यह पहल प्रभावित लोगों के लिए बड़ी सहूलियत साबित होगी।
अधिकारियों के मुताबिक, कैंप कार्यालय को कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम से लैस किया जाएगा और यह सीधे प्रधान कार्यालय से जुड़ा रहेगा। मकान मालिकों को केवल अपने स्वामित्व संबंधी कागजात और अन्य जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। सत्यापन के बाद निर्धारित मुआवजा राशि सीधे चेक के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद संबंधित संपत्तियां सरकार के नाम दर्ज कर दी जाएंगी।
गौरतलब है कि वाराणसी की दालमंडी गली को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 51वें काशी दौरे के दौरान इस परियोजना का शिलान्यास किया था। राज्य सरकार की ओर से इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए 215.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। चौड़ीकरण के अंतर्गत 186 भवन और दुकानों को हटाया जाएगा, जिनके मालिकों को निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी की योजना के अनुसार, चौक थाने तक करीब 650 मीटर लंबी दालमंडी गली को 60 फुट चौड़ा किया जाएगा। इसमें 30 फुट चौड़ी सड़क होगी, जबकि दोनों ओर 15-15 फुट की पटरियां बनाई जाएंगी। सड़क निर्माण के साथ ही बिजली, पानी और सीवर की सभी व्यवस्थाएं अंडरग्राउंड की जाएंगी। क्षेत्र में फैले बिजली के तारों का जंजाल भी हटाकर क्षेत्र को व्यवस्थित स्वरूप दिया जाएगा।
स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों का मानना है कि चौड़ीकरण के बाद न केवल मार्केट में आवाजाही सुगम होगी, बल्कि कारोबार करने की सुविधा भी बढ़ेगी। संकरी गलियों में जाम और अव्यवस्था की समस्या लंबे समय से रही है। चौड़ीकरण के बाद दालमंडी क्षेत्र का स्वरूप आधुनिक और सुविधाजनक हो जाएगा।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रभावित भवनों का सर्वे पूरा कर लिया गया है और उन्हें चिन्हित कर रजिस्टर किया जा चुका है। अब अगला चरण मुआवजा वितरण का है, जो जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ दालमंडी क्षेत्र का कायाकल्प होगा बल्कि वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी।
वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना में आएगी तेजी, 186 संपत्ति मालिकों को मिलेगा मुआवजा

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना में तेजी आएगी, 186 संपत्ति मालिकों को मुआवजा देने के लिए कैंप कार्यालय खुलेगा।
Category: uttar pradesh varanasi infrastructure
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
