News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी प्रबोधिनी एकादशी, गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

वाराणसी प्रबोधिनी एकादशी, गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

वाराणसी में प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, लोगों ने स्नान कर मंदिरों में दर्शन किए.

वाराणसी में बुधवार को प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ पड़ी। तड़के भोर से ही श्रद्धालु गंगा तट पर स्नान करने पहुंचने लगे और पूरे दिन घाटों पर हरि नाम और भक्ति के स्वर गूंजते रहे। पंचगंगा घाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट सहित तमाम घाटों पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से गंगा स्नान किया और इसके बाद मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए कतार में खड़े नजर आए।

प्रबोधिनी एकादशी के दिन गंगा स्नान को अत्यंत शुभ माना गया है। पंडितों के अनुसार, इस दिन स्नान और पूजा करने से व्यक्ति को पूरे वर्ष का पुण्य प्राप्त होता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागते हैं और उनके जागरण के साथ ही मांगलिक कार्यों की पुनः शुरुआत होती है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ के बीच भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, विष्णु मंदिर, संकट मोचन और अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।

शहरभर में धार्मिक माहौल के साथ-साथ बाजारों में भी रौनक रही। प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर गन्ने की अस्थाई दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार गन्ने की खरीदारी की और भगवान विष्णु को अर्पित किया। शहर के प्रमुख चौराहों और मोहल्लों में गन्ने की बिक्री पूरे दिन होती रही।

प्रबोधिनी एकादशी के साथ ही चार मास का चातुर्मास समाप्त हो गया और अब विवाह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। पंडितों का कहना है कि भगवान विष्णु के जागरण के बाद समस्त सृष्टि में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धार्मिक क्रियाकलापों की पुनः गति प्रारंभ होती है।

वाराणसी के घाटों पर मंगलवार रात से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे। कई परिवार दूर-दराज के जिलों से रात में ही वाराणसी पहुंचे ताकि भोर में गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकें। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिसकर्मी घाटों पर तैनात रहे और स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी श्रद्धालुओं की मदद में योगदान दिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS