News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: ऑपरेशन सिंदूर थीम पर दीपावली में बढ़ा इको-फ्रेंडली गन का उत्साह

वाराणसी: ऑपरेशन सिंदूर थीम पर दीपावली में बढ़ा इको-फ्रेंडली गन का उत्साह

इस दीपावली वाराणसी के बाजारों में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर इको-फ्रेंडली गन और सजावट का सामान खूब बिक रहा है लोग इसे देश के वीर जवानों के सम्मान का प्रतीक मान रहे हैं।

वाराणसी: इस दीपावली वाराणसी के बाजारों में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। देश के लिए गर्व का विषय रहे इस ऑपरेशन की याद में बाजारों में इको-फ्रेंडली गन और इसी थीम पर बने खिलौने और सजावट के सामान की बिक्री जोर-शोर से हो रही है। लोग अपने घरों में इन वस्तुओं को सजाने के लिए खरीद रहे हैं और अपने देश के वीर जवानों के सम्मान का प्रतीक मान रहे हैं।

सिगरा इलाके में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर गन बेचने वाले विक्रेता अशोक ने बताया कि इस वर्ष इको-फ्रेंडली गन की बिक्री में काफी उछाल आया है। उन्होंने बताया कि ये गन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों से तैयार की गई हैं और इसमें इको-फ्रेंडली गोली का इस्तेमाल होता है। इससे न तो ध्वनि प्रदूषण होता है और न ही कोई अन्य प्रकार का पर्यावरणीय नुकसान। गन की कीमत 500 से 2500 रुपये के बीच है और लोग इसे बड़े उत्साह के साथ खरीद रहे हैं।

खरीदारों का कहना है कि गन देखकर यह पता लगाना मुश्किल होता है कि यह रियल है या पटाखों वाली इको-फ्रेंडली गन है। ज्योति नामक खरीदार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को इस तरह याद कर सभी अपने जवानों का सम्मान कर रहे हैं। वहीं विक्की ने बताया कि यह उसका पहला अनुभव है जब उसने ओरिजिनल कमांडो गन का डुप्लीकेट देखा और इसे दिवाली की सजावट में शामिल किया।

इस प्रकार वाराणसी के बाजारों में इस दीपावली देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण दोनों का संदेश घर-घर तक पहुँच रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की इस थीम ने न केवल बच्चों और युवाओं का ध्यान खींचा बल्कि घरों में सजावट और उत्सव को और भी खास बना दिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS