वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी में आई बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे उतरने लगा है। जलस्तर में हो रही लगातार कमी ने एक ओर जहां लोगों को राहत दी है, वहीं दूसरी ओर नई समस्याएं सामने आने लगी हैं। जिन इलाकों में बीते कई दिनों तक पानी भरा रहा, वहां अब कीचड़, कूड़ा और झाड़-झंखाड़ की सड़न से भारी दुर्गंध फैल रही है। स्थिति यह है कि नदी से सैकड़ों मीटर दूर बसे घरों में भी रहना दूभर हो गया है।
गंगा घाटों पर पानी उतरने के बाद चारों ओर गंदगी की मोटी परत जम गई है। मिट्टी, कचरा और सड़न ने सफाई को चुनौती बना दिया है। न तो सफाई अभियान में तेजी दिख रही है, और न ही कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव हो पा रहा है। तेज धूप और चलती हवा के साथ दुर्गंध और भी तीव्र हो जाती है, जिससे स्थानीय निवासियों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। कुछ लोग इस आशंका में भी हैं कि कहीं पानी दोबारा न बढ़ जाए, इसीलिए वे अपने घरों की सफाई में झिझक रहे हैं।
प्रशासन के अनुसार, गंगा का जलस्तर अब 68.7 मीटर दर्ज किया गया है और खतरे की स्थिति कम हो रही है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र सफाई कराई जाए, चूने और संक्रमण रोकने वाली दवाओं का छिड़काव किया जाए।
वरुणा नदी का जलस्तर भी तेजी से घटा है। इसके तटवर्ती इलाकों - जैसे तातेपुर, सलारपुर, रसूलगढ़, पैगंबरपुर, मौजहाल और मीरा घाट - में लोग अपने घरों की सफाई में लगे हैं। लेकिन कीचड़ और दुर्गंध ने काम को बेहद मुश्किल बना दिया है। साथ ही, कई स्थानों पर संक्रामक रोगों के मामले भी सामने आने लगे हैं, जिससे चिंता और बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए अलर्ट जारी किया है। राहत शिविरों में बुखार, दस्त और त्वचा रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विभागीय टीमें शिविरों में तो सक्रिय हैं, लेकिन जो लोग घरों में ही रह रहे हैं, उन्हें अभी पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहीं, गंदगी और रुके पानी के चलते मच्छरों की संख्या बढ़ने लगी है, जिससे डेंगू और मलेरिया का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गलियों और घरों में फैली गंदगी के कारण अब सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीव-जंतु भी निकलने लगे हैं। कई इलाकों में रहना बेहद खतरनाक और असुविधाजनक हो गया है। लोग अब प्रशासन से यह उम्मीद कर रहे हैं कि राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि बाढ़ के बाद की इस दूसरी त्रासदी से जल्द राहत मिल सके।
वाराणसी: गंगा-वरुणा का जलस्तर घटने से राहत, पर अब गंदगी-दुर्गंध ने बढ़ाई परेशानी

वाराणसी में गंगा और वरुणा का जलस्तर घटने के बाद भी गंदगी और दुर्गंध से लोग परेशान हैं, प्रशासन ने सफाई के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh varanasi civic issues
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
