वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी में आई बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे उतरने लगा है। जलस्तर में हो रही लगातार कमी ने एक ओर जहां लोगों को राहत दी है, वहीं दूसरी ओर नई समस्याएं सामने आने लगी हैं। जिन इलाकों में बीते कई दिनों तक पानी भरा रहा, वहां अब कीचड़, कूड़ा और झाड़-झंखाड़ की सड़न से भारी दुर्गंध फैल रही है। स्थिति यह है कि नदी से सैकड़ों मीटर दूर बसे घरों में भी रहना दूभर हो गया है।
गंगा घाटों पर पानी उतरने के बाद चारों ओर गंदगी की मोटी परत जम गई है। मिट्टी, कचरा और सड़न ने सफाई को चुनौती बना दिया है। न तो सफाई अभियान में तेजी दिख रही है, और न ही कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव हो पा रहा है। तेज धूप और चलती हवा के साथ दुर्गंध और भी तीव्र हो जाती है, जिससे स्थानीय निवासियों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। कुछ लोग इस आशंका में भी हैं कि कहीं पानी दोबारा न बढ़ जाए, इसीलिए वे अपने घरों की सफाई में झिझक रहे हैं।
प्रशासन के अनुसार, गंगा का जलस्तर अब 68.7 मीटर दर्ज किया गया है और खतरे की स्थिति कम हो रही है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र सफाई कराई जाए, चूने और संक्रमण रोकने वाली दवाओं का छिड़काव किया जाए।
वरुणा नदी का जलस्तर भी तेजी से घटा है। इसके तटवर्ती इलाकों - जैसे तातेपुर, सलारपुर, रसूलगढ़, पैगंबरपुर, मौजहाल और मीरा घाट - में लोग अपने घरों की सफाई में लगे हैं। लेकिन कीचड़ और दुर्गंध ने काम को बेहद मुश्किल बना दिया है। साथ ही, कई स्थानों पर संक्रामक रोगों के मामले भी सामने आने लगे हैं, जिससे चिंता और बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए अलर्ट जारी किया है। राहत शिविरों में बुखार, दस्त और त्वचा रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विभागीय टीमें शिविरों में तो सक्रिय हैं, लेकिन जो लोग घरों में ही रह रहे हैं, उन्हें अभी पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहीं, गंदगी और रुके पानी के चलते मच्छरों की संख्या बढ़ने लगी है, जिससे डेंगू और मलेरिया का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गलियों और घरों में फैली गंदगी के कारण अब सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीव-जंतु भी निकलने लगे हैं। कई इलाकों में रहना बेहद खतरनाक और असुविधाजनक हो गया है। लोग अब प्रशासन से यह उम्मीद कर रहे हैं कि राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि बाढ़ के बाद की इस दूसरी त्रासदी से जल्द राहत मिल सके।
वाराणसी: गंगा-वरुणा का जलस्तर घटने से राहत, पर अब गंदगी-दुर्गंध ने बढ़ाई परेशानी

वाराणसी में गंगा और वरुणा का जलस्तर घटने के बाद भी गंदगी और दुर्गंध से लोग परेशान हैं, प्रशासन ने सफाई के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh varanasi civic issues
LATEST NEWS
-
मुरादाबाद: गौकशी मामले में गोमांस गायब, दस पुलिसकर्मी निलंबित, मचा हड़कंप
मुरादाबाद में गौकशी के आरोपियों को छोड़ने व बरामद गोमांस के गायब होने पर दस पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 05:32 PM
-
चंदौली: एसपी आदित्य लांग्हे ने धानापुर थाने के उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी किया सस्पेंड
चंदौली एसपी ने धानापुर थाने के एक उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी को कर्तव्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 05:05 PM
-
चंदासी कोयला मंडी में 17 माह में 205 करोड़ की टैक्स चोरी उजागर, 9.98 करोड़ का हुआ टैक्स वसूल
चंदौली की चंदासी कोयला मंडी में 17 माह में 205 करोड़ की टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ, जीएसटी एसआईबी ने 9.98 करोड़ टैक्स वसूला है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 05:03 PM
-
बाराबंकी लाठीचार्ज पर गरमाई सियासत, सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन घेरकर किया प्रदर्शन
बाराबंकी में छात्र-एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा ने लखनऊ राजभवन पर प्रदर्शन किया, कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 05:02 PM
-
वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया, उसने अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 04:59 PM