News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: दो अलग-अलग सड़क हादसों ने ली चार जिंदगियां, एक ही दिन में बिछड़ा परिवार

वाराणसी: दो अलग-अलग सड़क हादसों ने ली चार जिंदगियां, एक ही दिन में बिछड़ा परिवार

वाराणसी में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई, जबकि एक दंपती और एक भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है।


वाराणसी: जिले में शुक्रवार का दिन दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं के कारण बेहद दर्दनाक साबित हुआ। सुबह जहां एक दंपती की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, वहीं दोपहर में एक भाई-बहन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दोनों घटनाएं न सिर्फ कानून-व्यवस्था की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण रहीं, बल्कि स्थानीय लोगों में भी गहरा आक्रोश और शोक उत्पन्न कर गईं।

सुबह करीब 10:30 बजे बड़ागांव थानाक्षेत्र के रिंग रोड चौराहे पर एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना घटी। जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के मोजीपुर गांव निवासी 30 वर्षीय रविंद्र यादव अपनी पत्नी रानी यादव के साथ बाइक पर सवार होकर वाराणसी से बाबतपुर की ओर जा रहे थे। रोजमर्रा की तरह सड़क से गुजरते वक्त जैसे ही उनका वाहन रिंग रोड चौराहे पर पहुंचा, उसी समय हरहुआ की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक, जो राजातालाब की ओर मुड़ रहा था, उनकी बाइक से टकरा गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपती ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद दोनों का निचला धड़ पूरी तरह से कुचल गया, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में रविंद्र और रानी को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से उनके गांव मोजीपुर में मातम का माहौल है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

दूसरी ओर, दोपहर में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी गांव स्थित नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर एक और हादसे में एक भाई-बहन की जोड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। भदोही जनपद के निवासी 25 वर्षीय अविनाश अपनी 21 वर्षीय बहन श्वेता को प्रतियोगी परीक्षा दिलाने वाराणसी लेकर जा रहे थे। बाइक जैसे ही खजुरी गांव के पास पहुंची, पावर ब्रेक लगने के कारण बाइक असंतुलित होकर फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। गिरने से दोनों को गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सड़क से हटाया और पास के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेजा। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है।

इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हमारे सड़क मार्ग और यातायात प्रबंधन में पर्याप्त सतर्कता और नियंत्रण है? ट्रक और भारी वाहनों की गति, अनियंत्रित मोड़ और ब्रेक फेल जैसे कारण आए दिन आम जनमानस के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि इन घटनाओं से सबक लेकर सख्त कार्रवाई करे, खासकर फरार चालकों को पकड़ कर सजा दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।

एक ही दिन में हुई दो घटनाओं ने जहां एक परिवार को हमेशा के लिए तोड़ दिया, वहीं दूसरे हादसे में दो नौजवानों का भविष्य खतरे में डाल दिया है। यह घटना न केवल वाराणसी, बल्कि पूरे पूर्वांचल में सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग पर पुनः सोचने का अवसर देती है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS