वाराणसी: दीपावली के अवसर पर वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया। इस बार मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा की इमरजेंसी रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक अलर्ट मोड में रही। सीएमओ के निर्देश पर इमरजेंसी में दो मेडिकल ऑफिसरों की ड्यूटी लगी थी। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ जयेश मिश्रा के अनुसार रात 11 बजे तक 40 से अधिक मरीज ब्लास्ट इंजरी के साथ पहुंचे। इसके अलावा एक 50 वर्षीय महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
रात 8 बजे सबसे पहले ढेलवारिया, चौकाघाट के गोपी (27) को अस्पताल लाया गया। गोपी के सीधे हाथ में पटाखा फट गया था, जिससे उसका अंगूठा गंभीर रूप से घायल हुआ। डॉक्टरों ने 18 टांके लगाकर उसका इलाज किया। इसके लगभग 45 मिनट बाद हरतीरथ से बॉबी (25) को अस्पताल लाया गया। उसकी दायीं आंख के पास ब्लास्ट से चोट लगी थी और लगातार ब्लीडिंग हो रही थी। ड्रेसिंग के बाद उसे ओपीडी में दिखाने के लिए घर भेजा गया।
रात 9 बजे ढाई साल के बच्चे ध्वय को सिर में बम के टुकड़े लगे। बच्चे को तुरंत ड्रेसिंग की गई। उसकी मां ने बताया कि बच्चे के साथ अन्य बच्चे भी खेल रहे थे और अचानक बम फटने से यह चोट लगी।
रात पौने दस बजे नाटी इमली के ऋषभ के चेहरे और कंधे पर स्काई शॉट फटने से चोट आई। हाथ और मुंह पर जलन हुई, जिसे तुरंत सिल्वरेक्स जेल लगाकर इलाज किया गया।
रात 10 बजे छोटी पियरी के राज पांडेय (18) हाथ में चकरी फटने से जख्मी हुए। इसके बाद अनिकेत (30) का हाथ अनार फटने से जला। दोनों का इलाज इमरजेंसी में कर ओपीडी में दिखाने की सलाह दी गई। इसी समय दो बच्चों की मां को आंख में चोट लगने पर गंभीरता को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
रात के दूसरे हिस्से में भी कई मरीज आते रहे। हेमंत श्रीवास्तव, अमन सेठ और अन्य लोगों के हाथ और अन्य स्थानों पर पटाखे से जलन और ब्लास्ट इंजरी हुई। 7 वर्षीय अंशी यादव को अचानक सांस फूलने की शिकायत के बाद ऑक्सीजन दी गई और कुछ देर इलाज के बाद घर भेजा गया।
डॉ जयेश मिश्रा ने बताया कि इस साल भी ब्लास्ट इंजरी में बच्चों और युवाओं की संख्या अधिक रही। उन्होंने सभी से सावधानी बरतने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की।
वाराणसी: दीपावली पर अस्पतालों में मरीजों की भीड़ 40 से अधिक लोग पटाखे से घायल हुए

वाराणसी में दीपावली के दौरान स्वास्थ्य विभाग का विशेष अलर्ट कबीरचौरा इमरजेंसी में 40 से ज्यादा मरीज पटाखे की चोट के साथ पहुंचे।
Category: uttar pradesh varanasi health
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
