News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: दुर्गाकुंड/हॉस्टल में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, संचालक-वार्डन पर दर्ज हुई FIR

वाराणसी: दुर्गाकुंड/हॉस्टल में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, संचालक-वार्डन पर दर्ज हुई FIR

वाराणसी के हॉस्टल में नाबालिग दलित छात्रा से छेड़खानी मामले में संचालक, वार्डन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड इलाके में स्थित AT Home Hostel में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के मामले ने हड़कंप मचा दिया है। पीड़िता दलित समुदाय से है, जिसके चलते पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस पूरे प्रकरण की जांच एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार कर रहे हैं। घटना 15 अगस्त की रात की है, जब छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए खुद पुलिस को फोन कर मदद मांगी।

एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि पीड़िता जेआरएस कोचिंग दुर्गाकुंड में NEET की तैयारी कर रही थी और कोचिंग संस्थान की ओर से ही उसे AT Home Hostel में रूम दिलाया गया था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने हॉस्टल संचालक आशुतोष शुक्ला और उनकी पत्नी व हॉस्टल वार्डन शशि शुक्ला के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। दोनों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 352, 352(2), एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(va) और POCSO एक्ट 2012 की धारा 7, 8 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़िता जौनपुर के एक डॉक्टर की बेटी है और मेडिकल की तैयारी के लिए वाराणसी आई थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने जेआरएस कोचिंग में दाखिला कराया था और कोचिंग संचालक के कहने पर वह इसी हॉस्टल में रहने लगी। पीड़िता के अनुसार, पहली बार 6 अगस्त को संचालक आशुतोष शुक्ला ने उससे दोस्ताना संबंध बनाने, साथ घूमने-फिरने और करीब रहने की बात कही।

छात्रा ने आरोप लगाया कि आशुतोष शुक्ला धीरे-धीरे अपनी हदें पार करने लगा। वह आए दिन उसके साथ अभद्र व्यवहार करता, शरीर के संवेदनशील अंगों को छूता और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता का कहना है कि वह यह सब सहती रही क्योंकि पिता ने उसे पढ़ाई के लिए शहर भेजा था। उसने यह भी आरोप लगाया कि आशुतोष जातिसूचक गालियां देकर उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता था।

छात्रा ने बताया कि 15 अगस्त की रात उसके कमरे में उसकी सहेली भी मौजूद थी। दोनों पढ़ाई की चर्चा कर रही थीं, तभी देर रात संचालक आशुतोष शुक्ला कमरे में आ धमका। उसने पहले सहेली से अभद्रता की और गाल छूते हुए अनुचित टिप्पणी की। सहेली ने विरोध किया और अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की और धमकाया कि यदि यह बात किसी को बताई तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।

पीड़िता और उसकी सहेली ने इस घटना की शिकायत हॉस्टल वार्डन शशि शुक्ला से की, जो आरोपी की पत्नी भी हैं। लेकिन मदद करने के बजाय वार्डन ने उन्हें चुप रहने की धमकी दी और कहा कि अगर यह बात बाहर निकली तो उनकी जान भी जा सकती है। इसके बाद छात्रा ने साहस दिखाते हुए 112 नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी आशुतोष शुक्ला को हिरासत में ले लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी आशुतोष शुक्ला पेशे से अधिवक्ता है। उसने 2017 में ऑल इंडिया बार एग्जाम पास किया था, जो वकालत करने के लिए अनिवार्य है। घटना के बाद से थाने में लोगों की भीड़ जुटी रही और पूरे दिन इस मामले की चर्चा होती रही।

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच एसीपी भेलूपुर कर रहे हैं। आरोपी व उसकी पत्नी पर लगे संगीन आरोपों के कारण यह मामला अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS