वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा महमदपुर के प्राइमरी स्कूल से जुड़ी एक तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में कुछ समय के लिए खलबली मच गई। तस्वीर में ग्राम प्रधान द्वारा हरी झंडी दिखाकर एक वाहन को रवाना करते हुए देखा गया, जिसे कुछ शरारती तत्वों ने पाकिस्तानी झंडा बताकर अफवाह के रूप में फैलाया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और अफवाह को पूरी तरह निराधार बताया।
यह मामला महमदपुर प्राइमरी स्कूल से जुड़ा है, जहां वायरल फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे किए जाने लगे। अफवाह फैलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच के लिए एक उपनिरीक्षक को मौके पर भेजा गया। जांच के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता देवी ने स्पष्ट किया कि 26 जनवरी के अवसर पर बीएसए के निर्देश पर सभी विद्यालयों को अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया गया था, ताकि लोगों को शिक्षा विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जा सके।
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इसी अभियान के तहत संकुल प्रभारी विवेक कुमार और विद्यालय के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में ग्राम प्रधान महमदपुर अनवर अली द्वारा जागरूकता अभियान के लिए निकाली गई गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। उन्होंने साफ कहा कि वायरल की जा रही तस्वीर में किसी भी प्रकार का पाकिस्तानी झंडा नहीं है और सोशल मीडिया पर फैलाई गई खबर पूरी तरह झूठी है।
पुलिस जांच में भी यह बात सामने आई कि तस्वीर को गलत तरीके से प्रस्तुत कर अफवाह फैलाई गई। पुलिस अब उस सोशल मीडिया आईडी की पहचान कर रही है, जिससे भ्रामक पोस्ट डाली गई थी, और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल दावा पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पूरी कर ली गई है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की भ्रामक सूचनाएं फैलाने से रोका जा सके।
