वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र में बीते कुछ समय से लगातार बंद घरों को निशाना बनाकर हो रही चोरियों की घटनाओं ने जहां आमजन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे, वहीं अब पुलिस की सतर्कता और सक्रियता से इस गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में गठित विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बंद मकानों के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी करने में लिप्त थे। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बिहार राज्य के आरा जिले के निवासी हैं और लंबे समय से वाराणसी में आकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
लंका पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी की घटनाओं में संलिप्त हैं और मालवीय अंडरपास के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 29 जून 2025 को थाना लंका की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई चोरियों में अपनी संलिप्तता कबूल की और चोरी किए गए सामान को बेचकर प्राप्त की गई नकदी की जानकारी दी। पुलिस ने उनके पास से चोरी के सामानों की बिक्री से प्राप्त कुल एक लाख तीन हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्तों में सुजीत कुमार सिंह (45 वर्ष), अभिषेक सोनी(20 वर्ष), विकास कुमार (26 वर्ष) और अविनाश उर्फ गुड्डू सिंह (30 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के निवासी हैं और वाराणसी में अस्थायी रूप से रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तारियों से पहले दो प्रमुख घटनाएं पुलिस के संज्ञान में आई थीं। पहली घटना 27 जून की रात की है, जब लंका थाना क्षेत्र में कालोनी स्थित एक मकान में चोरी की सूचना मिली। मकान स्वामी अपने घर से बाहर थे और चोरों ने ताला तोड़कर घर से कीमती सामान चुरा लिया। इसकी रिपोर्ट थाना लंका में दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर मु0अ0सं0-0186/2025, धारा 331(4)/305A/317(2)/317(4)B.N.S. के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।
दूसरी घटना 20 जून की है, जब शिवाजी नगर निवासी व्यक्ति के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में थाना लंका में मु0अ0सं0-0223/2025 दर्ज हुआ, जिसमें धारा 331(3)/305A के तहत मामला पंजीकृत किया गया। इन दोनों ही घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी।
इस सफलता में थाना लंका के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस टीम में चौकी प्रभारी नगवा शिवाकर मिश्र, उपनिरीक्षक नवीन चतुर्वेदी चौकी प्रभारी रमना, का. अमित कुमार यादव, का. कुन्नू यादव, का. अमित कुमार शुक्ला, का. कृष्णकांत पांडेय, का.पवन कुमार व अन्य सिपाही शामिल रहे। टीम के निरंतर प्रयास और गुप्त सूचना के आधार पर इस गिरोह का भंडाफोड़ हो सका।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरी टीम को सराहना देते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे आम जनता को सुरक्षित वातावरण मिल सके। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस अब इनके नेटवर्क व अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।
वाराणसी: लंका पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

लंका पुलिस ने बंद मकानों में ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बिहार के आरा जिले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक लाख तीन हजार रुपये बरामद हुए।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
