वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट और कोरौता गांव के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग स्थानीय लोगों के लिए खतरे का केंद्र बनती जा रही है। बीते एक माह में यहां पांच बड़ी दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान जोखिम में पड़ी। लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने रेलवे विभाग से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के लिए कोई मजबूत जाल या अवरोधक व्यवस्था नहीं की गई है। न तो यहां चेतावनी संकेत हैं और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा चौकी मौजूद है। यही कारण है कि स्थानीय लोग, खासकर छात्र, मजदूर और बुजुर्ग, पटरी पार करते समय अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय या कोहरे में दृश्यता कम होने पर स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।
स्थानीय निवासी हर्ष कुमार, प्रमोद कुमार, प्रदीप पांडे और मुकेश ने बताया कि पिछले महीने में लगभग चार से पांच गंभीर हादसे इसी स्थान पर हो चुके हैं। उनका कहना है कि रेलवे विभाग ने कुछ स्थानों पर लोहे के खंभे लगाए हैं, लेकिन कई जगहों पर पटरी पूरी तरह खुली है। इन्हीं खुले हिस्सों से लोग बार-बार शॉर्टकट के रूप में रास्ता निकालते हैं और ट्रेन के गुजरने के समय हादसे हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन जान-माल का नुकसान हो रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही सुरक्षा दीवार या फेंसिंग नहीं की गई तो किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
लोगों ने रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि इस स्थान पर तुरंत मजबूत जाल, चेतावनी संकेत बोर्ड और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए। साथ ही, गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए ताकि वे अनधिकृत रूप से पटरी पार करने से बचें। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता अब असहनीय हो गई है और अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
वाराणसी: लोहता रेलवे क्रॉसिंग पर हादसों से आक्रोश, ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

वाराणसी के लोहता रेलवे क्रॉसिंग पर एक महीने में 5 हादसे, सुरक्षा नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित, विभाग से मजबूत सुरक्षा की मांग।
Category: uttar pradesh varanasi accidents
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
