News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: लोहता रेलवे क्रॉसिंग पर हादसों से आक्रोश, ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

वाराणसी: लोहता रेलवे क्रॉसिंग पर हादसों से आक्रोश, ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

वाराणसी के लोहता रेलवे क्रॉसिंग पर एक महीने में 5 हादसे, सुरक्षा नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित, विभाग से मजबूत सुरक्षा की मांग।

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट और कोरौता गांव के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग स्थानीय लोगों के लिए खतरे का केंद्र बनती जा रही है। बीते एक माह में यहां पांच बड़ी दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान जोखिम में पड़ी। लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने रेलवे विभाग से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के लिए कोई मजबूत जाल या अवरोधक व्यवस्था नहीं की गई है। न तो यहां चेतावनी संकेत हैं और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा चौकी मौजूद है। यही कारण है कि स्थानीय लोग, खासकर छात्र, मजदूर और बुजुर्ग, पटरी पार करते समय अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय या कोहरे में दृश्यता कम होने पर स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।

स्थानीय निवासी हर्ष कुमार, प्रमोद कुमार, प्रदीप पांडे और मुकेश ने बताया कि पिछले महीने में लगभग चार से पांच गंभीर हादसे इसी स्थान पर हो चुके हैं। उनका कहना है कि रेलवे विभाग ने कुछ स्थानों पर लोहे के खंभे लगाए हैं, लेकिन कई जगहों पर पटरी पूरी तरह खुली है। इन्हीं खुले हिस्सों से लोग बार-बार शॉर्टकट के रूप में रास्ता निकालते हैं और ट्रेन के गुजरने के समय हादसे हो जाते हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन जान-माल का नुकसान हो रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही सुरक्षा दीवार या फेंसिंग नहीं की गई तो किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

लोगों ने रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि इस स्थान पर तुरंत मजबूत जाल, चेतावनी संकेत बोर्ड और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए। साथ ही, गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए ताकि वे अनधिकृत रूप से पटरी पार करने से बचें। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता अब असहनीय हो गई है और अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS