वाराणसी: मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में इन दिनों आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। स्वर्णमयी स्वरूप वाली मां अन्नपूर्णा के पंचदिवसीय विशेष दर्शन कार्यक्रम के तीसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालु रात से ही मंदिर के बाहर कतार में खड़े होकर मां के दुर्लभ दर्शन पाने के लिए इंतजार कर रहे थे। अब तक 50 घंटे में लगभग 4.90 लाख श्रद्धालुओं ने माता के अन्न और धन के आशीर्वाद का लाभ लिया।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, दर्शन के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की कतारे कई किलोमीटर तक फैली रहीं। माता के प्रथम तल पर विराजित स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों को लगभग तीन से चार घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। जैसे ही भक्तों को मां के दर्शन हुए, मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा।
मंदिर के महंत शंकर पुरी जी महाराज ने विशेष पूजन के बाद प्रातः पांच बजे भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए। दर्शन की शुरुआत होते ही श्रद्धालु सुव्यवस्थित कतारों में माता के दर्शन करने लगे। महंत शंकर पुरी जी ने कहा कि मां अन्नपूर्णा न केवल काशी की, बल्कि संपूर्ण जगत की पालनकर्ता हैं। जो भी भक्त सच्चे मन से मां का स्मरण करता है, उसके जीवन में कभी अन्न और धन की कमी नहीं रहती।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अब मंदिर प्रतिदिन एक घंटे अधिक समय तक खुला रहेगा। वर्तमान में श्रद्धालु 19 घंटे तक माता के दर्शन कर सकते हैं, जबकि सामान्यतया यह समय 18 घंटे का होता है। दर्शन मार्ग पर सेवाकार्य में लगे स्वयंसेवक लगातार मार्गदर्शन कर रहे हैं। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष प्रवेश मार्ग बनाए गए हैं। साथ ही, मेडिकल कैंप में जरूरतमंदों को दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मंदिर परिसर में भक्तों की भक्ति और श्रद्धा का संगम देखने योग्य है। दूर-दराज के जिलों और प्रदेशों से आए परिवार समेत श्रद्धालु कतार में खड़े रहते हुए भी उत्साह और भक्ति भाव बनाए रखते हैं। स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन का यह उत्सव पांच दिन तक चलेगा और मंदिर प्रबंधन का अनुमान है कि इस दौरान दस लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकते हैं। यह आयोजन काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और भी समृद्ध बनाता है।
वाराणसी: मां अन्नपूर्णा मंदिर में तीसरे दिन भी उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, 4.90 लाख ने किए दर्शन

वाराणसी के मां अन्नपूर्णा मंदिर में पंचदिवसीय दर्शन के तीसरे दिन भी भारी भीड़ रही, 50 घंटे में 4.90 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
Category: uttar pradesh varanasi religious
LATEST NEWS
-
वाराणसी : कफ सिरप कारोबार के खिलाफ SIT की बड़ी कार्रवाई, सुजाबाद में 30 हजार शीशियों का जखीरा बरामद
SIT ने वाराणसी के सुजाबाद में अवैध कफ सिरप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 60 लाख की 30 हजार बोतलें बरामद कीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Dec 2025, 06:11 PM
-
वाराणसी: काशीविद्यापीठ में छात्र पर तानी पिस्टल , पूर्व छात्रों ने फैलाई दहशत, मचा हड़कंप
वाराणसी के काशीविद्यापीठ विश्वविद्यालय में एलएलएम छात्र को तीन पूर्व छात्रों ने पिस्टल दिखाकर धमकाया, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Dec 2025, 05:54 PM
-
वाराणसी: अधिवक्ता की संदिग्ध मौत, परिवार ने कफ सिरप माफिया पर लगाया हत्या का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की संदिग्ध मौत पर परिवार ने कफ सिरप माफिया पर हत्या का आरोप लगाया, अजय राय ने न्यायिक जांच की मांग की।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 02:30 PM
-
वाराणसी हवाई यात्रियों की अनदेखी पर DGCA के बाद अब एयरपोर्ट निदेशक ने उठाया सवाल
वाराणसी में हवाई यात्रियों को इंडिगो की लापरवाही से परेशानी, एयरपोर्ट निदेशक ने एयरलाइंस पर उपेक्षा का आरोप लगाया।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 02:20 PM
-
वाराणसी: पुलिस ने 500 रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की, सीएम के निर्देश पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाराणसी पुलिस ने 500 रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 02:06 PM
