वाराणसी: फूलवरिया वार्ड के पहलुकापुरा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में मिड-डे मील के समय 7 वर्षीय ऋषभ पर खौलती दाल गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। कक्षा पहली में पढ़ने वाला ऋषभ अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। इस घटना ने न केवल बच्चे के परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
परिवार के अनुसार, घटना तब हुई जब बच्चे लाइन में खड़े होकर मिड-डे मील ले रहे थे। अचानक पीछे से आए धक्के की वजह से ऋषभ गर्म दाल भरे भगोने के पास गिर पड़ा। इसी दौरान पूरा भगोना उसके पैरों पर पलट गया। हादसे में उसका लगभग 30 प्रतिशत शरीर झुलस गया है। रसोइया भी इस घटना में हल्की चोट का शिकार हुई।
बच्चे की दादी उषा देवी ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली कि ऋषभ को किसी डॉक्टर के पास ले जाया गया है। जब वह वहां पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि पोते के दोनों पैर बुरी तरह झुलस चुके हैं और एक पैर पर पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने टीचर से जवाब मांगा तो कथित तौर पर उन्हें बेहद असंवेदनशील प्रतिक्रिया मिली। उषा देवी के अनुसार, शिक्षिका ने कहा, की "घर पर जल जाता तो क्या करतीं, जो होना था हो गया, अब इलाज कराओ।" इस जवाब ने परिजनों के गुस्से और पीड़ा को और बढ़ा दिया।
शाम को जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो परिवार उसे कबीरचौरा अस्पताल लेकर गया, जहां उसे बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ करीब 30 प्रतिशत तक झुलस चुका है और उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल बच्चा दर्द से तड़प रहा है, लेकिन स्थिर है।
बच्चे के पिता संतोष सोनकर, जो दिव्यांग हैं और सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने पूरी घटना पर गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि बच्चे को सचमुच किसी ने धक्का दिया होता तो उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्से भी जलते, केवल पैर ही क्यों जले। संतोष का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी शिक्षकों व प्रधानाचार्य पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
स्कूल की ओर से सहायक अध्यापक जफर ने बताया कि घटना के समय वह स्कूल से बाहर थे, लेकिन रसोइया ने उन्हें जानकारी दी कि मिड-डे मील बांटते समय एक बच्चे ने ऋषभ को धक्का दे दिया, जिससे हादसा हुआ। हालांकि, परिजन इसे लापरवाही मान रहे हैं और शिक्षकों की जिम्मेदारी तय करने की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित ऋषभ ने खुद भी बताया कि वह भोजन की लाइन में खड़ा था, तभी अचानक किसी ने उसे पीछे से धक्का दिया, जिससे वह गर्म दाल में गिर पड़ा। उसने कहा कि उसे नहीं पता कि किसने धक्का दिया।
घटना के बाद से परिजन बेहद आक्रोशित हैं। उनका आरोप है कि हादसे के बाद से न तो स्कूल से कोई व्यक्ति हालचाल लेने अस्पताल पहुंचा और न ही किसी ने फोन पर स्थिति जानने की कोशिश की। इस लापरवाही ने परिवार की पीड़ा और बढ़ा दी है।
यह घटना मिड-डे मील योजना की सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी पर कई सवाल खड़े कर रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि छोटे बच्चों के बीच खौलते भोजन के बड़े भगोनों को इतनी असावधानी से क्यों रखा गया, जिससे हादसे की आशंका बनी रहे।
वाराणसी: मिड-डे मील में 7 वर्षीय मासूम खौलती दाल से झुलसा, परिजनों ने उठाये स्कूल पर सवाल

वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के दौरान खौलती दाल गिरने से 7 वर्षीय छात्र झुलस गया, परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबार का किया भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब पर छापा मारा, 9 गिरफ्तार, 100 लीटर कच्ची शराब बरामद और 2800 लीटर लहन नष्ट किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Aug 2025, 10:47 PM
-
वाराणसी: मिड-डे मील में 7 वर्षीय मासूम खौलती दाल से झुलसा, परिजनों ने उठाये स्कूल पर सवाल
वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के दौरान खौलती दाल गिरने से 7 वर्षीय छात्र झुलस गया, परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Aug 2025, 10:37 PM
-
वाराणसी: एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से जिंदा कारतूस बरामद, CISF ने हिरासत में लिया
वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के हैंडबैग से जिंदा कारतूस बरामद हुआ, सीआईएसएफ ने यात्री को हिरासत में लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Aug 2025, 10:34 PM
-
वाराणसी: पुलिस ने जब्त की 3 करोड़ की अवैध चांदी, दो युवक हुए गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस ने 3 करोड़ रुपये की 278 किलो अवैध चांदी जब्त कर दो युवकों को हिरासत में लिया है; आयकर विभाग पूछताछ कर रहा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Aug 2025, 10:32 PM
-
अमेरिकी टैरिफ से यूपी का निर्यात प्रभावित, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिकी टैरिफ से उत्तर प्रदेश के निर्यात पर गंभीर असर की चिंता जताई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Aug 2025, 09:56 PM