News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: मिर्जामुराद में तालाब के पास दफनाया गया शव, पुलिस ने करवाई खुदाई

वाराणसी: मिर्जामुराद में तालाब के पास दफनाया गया शव, पुलिस ने करवाई खुदाई

वाराणसी के मिर्जामुराद में तालाब के पास शव दफनाने की सूचना से हड़कंप मच गया, पुलिस ने खुदाई की तो कुत्ते का शव निकला, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

वाराणसी: शनिवार की सुबह मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि गांव के पास पुराने तालाब के समीप स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक किसी व्यक्ति की हत्या कर शव को जमीन में दफन कर दिया गया है। यह सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिनमें महिलाओं की संख्या भी कम नहीं थी।

सूचना मिलते ही मिर्जामुराद थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जमीन पर हाल ही में खुदाई के निशान स्पष्ट थे, जिससे संदेह और गहराता चला गया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे अपने उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया। घटनास्थल पर जमा भीड़ के बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी भी हुई, क्योंकि लोग इस बात को लेकर आश्वस्त हो गए थे कि यह किसी बड़ी आपराधिक वारदात का मामला है।

जमीन में दबे संभावित शव की हकीकत जानने के लिए पुलिस ने दो मजदूरों की मदद से उस जगह की दोबारा खुदाई करवाई। खुदाई के कुछ मिनटों बाद जब मिट्टी हटाई गई तो वहां सफेद कपड़े में लिपटा एक शव निकला, लेकिन उसे देखते ही सबकी उम्मीदें पलट गईं—वह किसी इंसान का नहीं, बल्कि एक पालतू कुत्ते का शव था। यह देख जहां ग्रामीणों में थोड़ी मायूसी छा गई, वहीं पुलिस ने राहत की सांस ली कि यह मामला हत्या का नहीं निकला।

पूछताछ में पता चला कि पास के ही एक ग्रामीण ने जर्मन शेफर्ड नस्ल का एक पालतू कुत्ता पाल रखा था, जिसकी मौत शुक्रवार रात हो गई थी। ग्रामीण ने भावुक होकर अपने कुत्ते को सुनसान जगह पर दफन कर दिया था। उसने उसे कपड़े में लपेटकर तालाब के पास एक गड्ढा खोद उसमें दफन कर दिया था, ताकि पशु के प्रति अपनी श्रद्धा दिखा सके। लेकिन शनिवार की सुबह किसी ने इस बात को गलत संदर्भ में पुलिस को रिपोर्ट कर दी, जिससे गांव में अनावश्यक दहशत फैल गई।

इस पूरे घटनाक्रम ने गांव में अफवाहों के असर और सूचना के सटीकता की अहमियत को फिर एक बार सामने ला दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध स्थिति में घबराने की बजाय तत्काल सटीक जानकारी के साथ संपर्क करें, ताकि समय और संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी से बचा जा सके। गांव में अब स्थिति सामान्य है, लेकिन इस घटना ने कुछ समय के लिए पूरे इलाके को चिंता में डाल दिया था।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS