News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने काशी अनाथालय में बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिन

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने काशी अनाथालय में बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिन

वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का 50वां जन्मदिन सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया गया, विशिष्ट जनों ने दी शुभकामनाएं।

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का 50वां जन्मदिन इस बार भी सामाजिक सरोकारों और भावनात्मक जुड़ाव के साथ मनाया गया। दिनभर उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से लेकर देर रात तक पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और क्षेत्रवासियों का आना-जाना लगातार जारी रहा। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, पूर्व विधायक डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री मोती सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक अवधेश सिंह, विधायक रोहनिया सुनील पटेल, विधायक सेवापुरी प्रतिनिधि अदिति पटेल समेत कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं और दीर्घायु की कामना की।

7 अगस्त की रात 12 बजे जैसे ही नए दिन की शुरुआत हुई, सैकड़ों युवा भाजपा कार्यकर्ता विधायक के आवास पर पहुंचे। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच दर्जनों केक काटे गए और जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ माहौल उल्लासमय हो उठा। दिनभर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे। इस दौरान महानगर महामंत्री अशोक पटेल, उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अमित राय, निर्मला पटेल, नम्रता चौरसिया, पार्षद रामगोपाल वर्मा, राजेश यादव चल्लू, चन्द्रनाथ मुखर्जी, मदन मोहन तिवारी, विजय द्विवेदी, अमित कुमार सिंह ‘चिन्टू’, पुन्नूलाल बिन्द, राजीव पटेल, सीमा वर्मा, विवेक कुशवाहा, शैलजा श्रीवास्तव, मनोज यादव और विभिन्न मंडल अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में समर्थकों ने विधायक को बधाई दी।

जन्मदिन के इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी पुरानी परंपरा को निभाते हुए शाम को काशी अनाथालय का रुख किया। यहां उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर जन्मदिन का केक काटा और उन्हें चॉकलेट, चिप्स, फल तथा रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुएं उपहारस्वरूप दीं। बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान और उनकी मासूम खुशियों ने इस पल को और भी खास बना दिया। विधायक ने कहा कि वे हमेशा अपने होली, दिवाली, जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ जैसे सभी विशेष अवसर अनाथालय के बच्चों के साथ बिताने को प्राथमिकता देते हैं, ताकि इन बच्चों को भी परिवार जैसी अपनापन और खुशी का अनुभव हो सके।

इस तरह सादगी, स्नेह और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ मनाया गया विधायक सौरभ श्रीवास्तव का 50वां जन्मदिन न केवल उनके समर्थकों के लिए बल्कि शहरवासियों के लिए भी प्रेरणा का संदेश छोड़ गया कि जीवन के विशेष क्षणों को जरूरतमंदों की मुस्कान में बदलना ही सच्चा उत्सव है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS