वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का 50वां जन्मदिन इस बार भी सामाजिक सरोकारों और भावनात्मक जुड़ाव के साथ मनाया गया। दिनभर उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से लेकर देर रात तक पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और क्षेत्रवासियों का आना-जाना लगातार जारी रहा। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, पूर्व विधायक डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री मोती सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक अवधेश सिंह, विधायक रोहनिया सुनील पटेल, विधायक सेवापुरी प्रतिनिधि अदिति पटेल समेत कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं और दीर्घायु की कामना की।
7 अगस्त की रात 12 बजे जैसे ही नए दिन की शुरुआत हुई, सैकड़ों युवा भाजपा कार्यकर्ता विधायक के आवास पर पहुंचे। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच दर्जनों केक काटे गए और जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ माहौल उल्लासमय हो उठा। दिनभर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे। इस दौरान महानगर महामंत्री अशोक पटेल, उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अमित राय, निर्मला पटेल, नम्रता चौरसिया, पार्षद रामगोपाल वर्मा, राजेश यादव चल्लू, चन्द्रनाथ मुखर्जी, मदन मोहन तिवारी, विजय द्विवेदी, अमित कुमार सिंह ‘चिन्टू’, पुन्नूलाल बिन्द, राजीव पटेल, सीमा वर्मा, विवेक कुशवाहा, शैलजा श्रीवास्तव, मनोज यादव और विभिन्न मंडल अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में समर्थकों ने विधायक को बधाई दी।
जन्मदिन के इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी पुरानी परंपरा को निभाते हुए शाम को काशी अनाथालय का रुख किया। यहां उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर जन्मदिन का केक काटा और उन्हें चॉकलेट, चिप्स, फल तथा रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुएं उपहारस्वरूप दीं। बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान और उनकी मासूम खुशियों ने इस पल को और भी खास बना दिया। विधायक ने कहा कि वे हमेशा अपने होली, दिवाली, जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ जैसे सभी विशेष अवसर अनाथालय के बच्चों के साथ बिताने को प्राथमिकता देते हैं, ताकि इन बच्चों को भी परिवार जैसी अपनापन और खुशी का अनुभव हो सके।
इस तरह सादगी, स्नेह और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ मनाया गया विधायक सौरभ श्रीवास्तव का 50वां जन्मदिन न केवल उनके समर्थकों के लिए बल्कि शहरवासियों के लिए भी प्रेरणा का संदेश छोड़ गया कि जीवन के विशेष क्षणों को जरूरतमंदों की मुस्कान में बदलना ही सच्चा उत्सव है।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने काशी अनाथालय में बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिन

वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का 50वां जन्मदिन सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया गया, विशिष्ट जनों ने दी शुभकामनाएं।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
