वाराणसी: रामनगर/प्रधानमंत्री व काशी क्षेत्र के सांसद श्री नरेंद्र मोदी को एक गंभीर शिकायत पत्र भेजा गया है, जिसमें नगर निगम वाराणसी के भीतर व्यापक अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और सरकारी पद के दुरुपयोग का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता अमित राय, कोदोपुर (रामनगर) ने नगर निगम के एक प्रभारी अधिकारी पर न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाने, बल्कि सरकारी संसाधनों का निजी लाभ के लिए खुलेआम दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त पत्र के अनुसार, रामनगर में तैनात जोनल अधिकारी और वर्तमान में प्रभारी अधिकारी (अधिष्ठान) मनोज कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और नगर निगम प्रशासन को गुमराह कर स्वयं की निजी गाड़ी Mahindra Bolero Neo N10(R) (रजिस्ट्रेशन नंबर: UP72BY9007) को निगम के नाम पर दर्ज करवाया और उसे नगर निगम के कार्यों में शामिल दिखाकर प्रति माह ₹38,000 किराया प्राप्त किया।
यह भी खुलासा हुआ है कि यह गाड़ी मूलतः एलएमवी (लाइट मोटर व्हीकल) श्रेणी की है, जबकि नगर निगम के उपयोग हेतु केवल एलसीवी (लाइट कमर्शियल व्हीकल) की ही स्वीकृति दी जाती है। परिवहन विभाग के रिकॉर्ड खंगालने पर यह पूरा मामला सामने आया, जिससे यह सिद्ध होता है कि यह एक सुनियोजित भ्रष्टाचार की साजिश है, जिसमें नियमों की अनदेखी कर निगम के पैसे का दुरुपयोग किया गया।
शिकायतकर्ता अमित राय ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष विभागीय जांच कराई जाए और दोषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त यह भी आग्रह किया गया है कि इस तरह के भ्रष्टाचार को रोकने हेतु ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई अधिकारी इतनी हिम्मत न कर सके।
इस घटना ने सरकारी व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि यह आरोप सिद्ध होते हैं तो यह न केवल एक प्रशासनिक विफलता का संकेत है, बल्कि सरकारी सेवा नियमों और जनहित की सीधी अवहेलना भी है।
अब यह देखना होगा कि प्रधानमंत्री कार्यालय इस गंभीर शिकायत पर किस प्रकार की कार्रवाई करता है, और क्या नगर निगम वाराणसी में व्याप्त भ्रष्टाचार की जड़ों को उखाड़ने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं या नहीं।
वाराणसी: नगर निगम में पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, प्रधानमंत्री से जांच की मांग

वाराणसी नगर निगम में एक अधिकारी पर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगा है, जिसकी पीएम से जांच की मांग की गई है।
Category: uttar pradesh varanasi corruption
LATEST NEWS
-
यूपी सरकार ने जातिगत रैलियों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, एफआईआर में भी नहीं होगी जाति
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश पर जातिगत रैलियों पर प्रतिबंध लगाया और अब पुलिस एफआईआर में जाति का उल्लेख नहीं होगा।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 03:58 PM
-
सोनभद्र: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर दर्दनाक हादसा, नदी में बहे दो युवक लापता
सोनभद्र के मुक्खाफाल में पिकनिक मनाने गए चार युवक नदी में बहे, दो बाहर निकले जबकि राहुल और इंद्रजीत लापता, पुलिस तलाश में जुटी है।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:37 PM
-
वाराणसी: पुलिस-वकीलों के बीच सुलझा विवाद, कचहरी में लौटा सामान्य माहौल, वकील काम पर लौटे
वाराणसी में पुलिस और वकीलों के बीच चला आ रहा विवाद सुलझ गया है, प्रशासन ने वकीलों की पांच सूत्रीय मांगों पर सहमति जताई, जिससे कचहरी में सामान्य माहौल लौट आया।
BY : Garima Mishra | 22 Sep 2025, 01:39 PM
-
बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की हवा में कॉकपिट खोलने की कोशिश, अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप
बेंगलुरु से वाराणसी आ रही फ्लाइट में एक यात्री ने हवा में कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, सीआईएसएफ कर रही पूछताछ।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:26 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, विभाग पर लापरवाही का आरोप
वाराणसी के कुड़ी गांव में गिरे बिजली खंभों से अज्ञात चोरों ने तार चुराए, ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:19 PM