वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में निर्माण कार्यों से निकलने वाले मलबे के निस्तारण को लेकर नगर निगम ने एक नई पहल की है। अब वाराणसी के नागरिकों को अपने घरों या परियोजनाओं से निकलने वाले सीएंडडी (Construction and Demolition) वेस्ट के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। नगर निगम ने इसके लिए स्मार्ट काशी एप पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे लोग घर बैठे मलबा उठवाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
नगर निगम, वाराणसी ने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में कुल 14 स्थानों को सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। इन सभी स्थानों की पूरी जानकारी स्मार्ट काशी एप पर उपलब्ध है। नागरिक अपने नजदीकी केंद्र की जानकारी लेकर वहां सीधे मलबा गिरा सकते हैं। इसके अलावा, यदि कोई नागरिक चाहता है कि निगम ही उसके घर से मलबा उठाकर ले जाए, तो इसके लिए भी एप पर सूचना देनी होगी।
नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी परियोजना में एक महीने में 300 टन या प्रतिदिन 20 टन से अधिक मलबा निकलता है, तो निगम द्वारा कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी लेने पर ₹525 प्रति टन शुल्क लिया जाएगा। वहीं, यदि कोई व्यक्ति स्वयं अपने साधनों से मलबा निर्धारित प्लांट तक पहुंचाता है, तो उसे केवल ₹173 प्रति टन शुल्क नगर निगम को जमा करना होगा। इस व्यवस्था का उद्देश्य मलबा प्रबंधन को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाना है, ताकि शहर की सड़कों और खाली स्थानों पर अवैध रूप से मलबा फेंकने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।
नगर निगम ने बताया कि वर्तमान 14 केंद्रों के अलावा, शहर के नव-विस्तारित क्षेत्रों में भी 9 नए सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन पॉइंट्स का निर्माण किया जा रहा है। इनके बन जाने से वहां रहने वाले नागरिकों को और अधिक सुविधा मिलेगी। अब दूर-दराज से मलबा ढोकर ले जाने की परेशानी कम होगी और शहरभर में साफ-सफाई बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।
स्मार्ट काशी एप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। एप पर लॉगइन करने के बाद नागरिकों को अपने क्षेत्र का चयन कर मलबा उठवाने की जानकारी भरनी होगी। एप पर ही नजदीकी कलेक्शन पॉइंट का पता, संपर्क जानकारी और शुल्क विवरण भी उपलब्ध कराया गया है।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से न केवल शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने में मदद मिलेगी, बल्कि नागरिकों को भी पारदर्शी और सुविधाजनक सेवा प्राप्त होगी।
वाराणसी: अब घरों से मलबा उठाना हुआ आसान, नगर निगम ने शुरू की ऑनलाइन सेवा

वाराणसी नगर निगम ने सीएंडडी वेस्ट प्रबंधन के लिए स्मार्ट काशी ऐप पर ऑनलाइन सुविधा शुरू की है, जिससे घर बैठे मलबा उठाया जा सकेगा।
Category: uttar pradesh varanasi waste management
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
