वाराणसी: नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार की दोपहर शहर के भीड़भाड़ वाले नाइट मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त संगम लाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव तथा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में निगम की अतिक्रमण शाखा और प्रवर्तन दल ने अंधरापुल से लेकर रोडवेज बस स्टेशन तक संचालित 25 दुकानों को खाली कराया।
अभियान के दौरान भारी संख्या में निगम के कर्मचारी मौजूद रहे और माइक के माध्यम से स्पष्ट रूप से घोषणा की गई कि शेष सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें 48 घंटे के भीतर स्वयं हटानी होंगी। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन नगर निगम का रुख स्पष्ट था।अवैध अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नाइट मार्केट की स्थापना के लिए पूर्व में श्रेय कंपनी के साथ अनुबंध किया गया था, लेकिन कंपनी द्वारा निर्धारित मानकों और अनुबंध की शर्तों का लगातार उल्लंघन किए जाने पर कई बार चेतावनी दी गई। बावजूद इसके, जब सुधार नहीं हुआ, तो नगर निगम ने कंपनी का अनुबंध निरस्त कर दिया। परिणामस्वरूप, वहां संचालित सभी दुकानें स्वतः ही अवैध घोषित हो गईं।
नगर निगम ने पहले ही सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दुकानों को हटाने का निर्देश दिया था, परन्तु अनुपालन न होने के चलते अब बलपूर्वक कार्यवाही शुरू की गई है। प्रशासन के अनुसार, नाइट मार्केट की आड़ में रेलवे स्टेशन और रोडवेज क्षेत्र में कई अनैतिक गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। इसके साथ ही मानकों के विपरीत ढंग से संचालित हो रही दुकानों के कारण इस क्षेत्र में गंदगी बढ़ रही थी और पैदल यात्रियों तथा वाहनों की आवाजाही में भी भारी बाधा उत्पन्न हो रही थी।
नगर निगम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि दिए गए 48 घंटे की मोहलत के बाद यदि दुकानों को स्वेच्छा से नहीं हटाया गया, तो जबरन कार्रवाई की जाएगी और सभी ढांचे ध्वस्त कर दिए जाएंगे। साथ ही, संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
नगर निगम के इस सख्त कदम को कुछ लोग प्रशंसनीय बता रहे हैं, वहीं प्रभावित दुकानदारों में नाराजगी भी देखी जा रही है। लेकिन प्रशासन का तर्क है कि शहरी व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने और अराजकता पर नियंत्रण के लिए यह कदम जरूरी था।
नगर निगम ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वाराणसी को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।
वाराणसी: नगर निगम का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन, 25 दुकानें खाली, 48 घंटे में अन्य दुकानें हटाने का निर्देश

वाराणसी नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अंधरापुल से रोडवेज बस स्टेशन तक 25 दुकानों को खाली कराया और बाकी दुकानदारों को 48 घंटे में दुकानें हटाने का निर्देश दिया है।
Category: uttar pradesh local news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी साहब बिंद गिरफ्तार
वाराणसी के मिर्जामुराद में एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने 28 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी साहब बिंद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 10:22 PM
-
जौनपुर: दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपी बरी
जौनपुर के केराकत में 2010 में हुए संजय निषाद और नंदलाल निषाद के दोहरे हत्याकांड में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 07:13 PM
-
वाराणसी: केबल तारों के जंजाल से निजात, नगर आयुक्त ने आपरेटरों से की बात
वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने केबल आपरेटरों को 15 दिनों के भीतर 18 प्रमुख पर्यटन स्थलों से केबल तार हटाने के निर्देश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 07:04 PM
-
वाराणसी: गैंगस्टर एक्ट केस में अभय सिंह को कोर्ट से मिली राहत, धनंजय सिंह का प्रार्थना पत्र खारिज
वाराणसी के गैंगस्टर कोर्ट ने अभय सिंह को राहत देते हुए धनंजय सिंह के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया, जिसमें अभय सिंह को 2002 के गैंगस्टर एक्ट मामले में तलब करने की मांग की गई थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 06:59 PM
-
आजमगढ़: अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर मुफ्त बिजली और आईपैड का वादा
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर मुफ्त बिजली, आईपैड और महिलाओं को समाजवादी पेंशन देने का वादा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 06:53 PM
-
वाराणसी: छात्रा की हत्या के बाद ग्रामीणों का हाईवे पर 3 घंटे तक चक्का जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर स्थित विधान बसेरा ढाबे में छात्रा अल्का बिंद की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 3 घंटे तक हाईवे पर चक्का जाम किया, जिससे यातायात बाधित हुआ।
BY : MRIDUL KR TIWARI | 03 Jul 2025, 04:55 PM
-
लखनऊ: योगी कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों को दी मंज़ूरी, विकास और बुनियादी ढांचे पर रहेगा ज़ोर
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में विकास, रोजगार, बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक सुधार से जुड़े 30 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 03:27 PM