वाराणसी: नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार की दोपहर शहर के भीड़भाड़ वाले नाइट मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त संगम लाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव तथा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में निगम की अतिक्रमण शाखा और प्रवर्तन दल ने अंधरापुल से लेकर रोडवेज बस स्टेशन तक संचालित 25 दुकानों को खाली कराया।
अभियान के दौरान भारी संख्या में निगम के कर्मचारी मौजूद रहे और माइक के माध्यम से स्पष्ट रूप से घोषणा की गई कि शेष सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें 48 घंटे के भीतर स्वयं हटानी होंगी। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन नगर निगम का रुख स्पष्ट था।अवैध अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नाइट मार्केट की स्थापना के लिए पूर्व में श्रेय कंपनी के साथ अनुबंध किया गया था, लेकिन कंपनी द्वारा निर्धारित मानकों और अनुबंध की शर्तों का लगातार उल्लंघन किए जाने पर कई बार चेतावनी दी गई। बावजूद इसके, जब सुधार नहीं हुआ, तो नगर निगम ने कंपनी का अनुबंध निरस्त कर दिया। परिणामस्वरूप, वहां संचालित सभी दुकानें स्वतः ही अवैध घोषित हो गईं।
नगर निगम ने पहले ही सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दुकानों को हटाने का निर्देश दिया था, परन्तु अनुपालन न होने के चलते अब बलपूर्वक कार्यवाही शुरू की गई है। प्रशासन के अनुसार, नाइट मार्केट की आड़ में रेलवे स्टेशन और रोडवेज क्षेत्र में कई अनैतिक गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। इसके साथ ही मानकों के विपरीत ढंग से संचालित हो रही दुकानों के कारण इस क्षेत्र में गंदगी बढ़ रही थी और पैदल यात्रियों तथा वाहनों की आवाजाही में भी भारी बाधा उत्पन्न हो रही थी।
नगर निगम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि दिए गए 48 घंटे की मोहलत के बाद यदि दुकानों को स्वेच्छा से नहीं हटाया गया, तो जबरन कार्रवाई की जाएगी और सभी ढांचे ध्वस्त कर दिए जाएंगे। साथ ही, संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
नगर निगम के इस सख्त कदम को कुछ लोग प्रशंसनीय बता रहे हैं, वहीं प्रभावित दुकानदारों में नाराजगी भी देखी जा रही है। लेकिन प्रशासन का तर्क है कि शहरी व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने और अराजकता पर नियंत्रण के लिए यह कदम जरूरी था।
नगर निगम ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वाराणसी को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।
वाराणसी: नगर निगम का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन, 25 दुकानें खाली, 48 घंटे में अन्य दुकानें हटाने का निर्देश

वाराणसी नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अंधरापुल से रोडवेज बस स्टेशन तक 25 दुकानों को खाली कराया और बाकी दुकानदारों को 48 घंटे में दुकानें हटाने का निर्देश दिया है।
Category: uttar pradesh local news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कैंट विवाद के बाद अब पुलिस आयुक्त कार्यालय में हंगामा वकीलों ने की नारेबाजी
वाराणसी में एडीसीपी नीतू कात्यायन और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ, पहले भी हुआ था पुलिस-वकील टकराव।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 03:11 PM
-
वाराणसी में 32वां कार्डियोलॉजी अधिवेशन आज से विशेषज्ञ करेंगे हृदय रोगों पर गहन मंथन
वाराणसी में इंडियन कालेज आफ कार्डियोलाजी का 32वां अधिवेशन आज से शुरू, देश-विदेश के हजार से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ नवीनतम शोधों पर मंथन करेंगे।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:46 PM
-
वाराणसी: जन औषधि केंद्र संचालकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ शुरू किया आंदोलन
वाराणसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालकों ने न्यूनतम दूरी नीति समाप्त करने के सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन शुरू किया।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:33 PM
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM
-
वाराणसी: रामनगर-सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, फर्जी IAS सहित 3 पर FIR
अंबेडकर नगर की युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे गए, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:49 PM