थाना फूलपुर पुलिस की कार्रवाई, जुआ खेलते तीन अभियुक्त गिरफ्तार, नगदी व ताश के पत्ते बरामद
गोमती जोन पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत थाना फूलपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दिनांक 30 जनवरी 2026 को क्षेत्र भ्रमण और देखभाल के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस टीम ने ग्राम घमहापुर स्थित हरिश्चंद्र राजभर की पान की दुकान के पास दबिश देकर मौके से जुआ खेल रहे तीन व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों की जामा तलाशी लेने पर कुल 1250 रुपये नगद तथा 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अभियुक्त सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने तत्काल सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की।
इस संबंध में थाना फूलपुर पर मुकदमा संख्या 0038/2026 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है और अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जुआ जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुस्ताक अली पुत्र स्वर्गीय गुलाम हुसैन उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम भरथरा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, लवकुश राजभर पुत्र डाक्टर उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम घमहापुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी तथा अजय कुमार सिंह पुत्र लक्ष्मी शंकर पटेल उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम घमहापुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के रूप में हुई है।
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहें और यदि कहीं भी जुआ या अन्य गैरकानूनी कार्य होते दिखाई दें तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
