News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रोहनिया पुलिस ने 3.596 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

वाराणसी: रोहनिया पुलिस ने 3.596 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

वाराणसी की रोहनिया पुलिस ने 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत 3.596 किलो अवैध गांजा और एक बाइक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया।

वाराणसी: रोहनिया में अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए वाराणसी पुलिस इन दिनों सख्त अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत सोमवार को रोहनिया पुलिस ने एक तस्कर को धर-दबोच कर बड़ी कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 3.596 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

अभियान को पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार तथा अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादयान के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है। वहीं कार्रवाई का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त संजीव शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह और उनकी टीम कर रही थी। नशा तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सोमवार को काशी विद्यापीठ रोड, गंगापुर इलाके में चेकिंग अभियान तीव्र किया गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध बाइक सवार दिखा, जिसे रोककर तलाशी लेने पर उसके झोले में पैक किया हुआ गांजा बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से गांजा की छोटी खेप लाकर स्थानीय क्षेत्रों में सप्लाई करता था। टीम ने मौके से उसे गिरफ्तार कर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा किस स्त्रोत से आता था और किन-किन स्थानों पर उसकी सप्लाई होती थी। अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी की यह पूरी कड़ी तोड़ना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह के साथ उपनिरीक्षक पवन कुमार, देवी यादव, दिनेश सिंह तथा हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार और संतोष यादव शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि अवैध नशे के कारोबार को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वाराणसी पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और तस्करों पर लगातार शिकंजा कसने के लिए प्रतिबद्ध है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS