News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी, नाबालिग का अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी, नाबालिग का अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले अभियुक्त को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद किया।

वाराणसी: शहर में अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भेलूपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अपहृता किशोरी को भी पूरी तरह सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया, जिससे परिवार में राहत की लहर है।

पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में यह टीमें लगातार क्षेत्र में किडनैपिंग, चोरी, लूट और तस्करी जैसे अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही हैं। इसी अभियान का परिणाम है कि रविवार को भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस महत्वपूर्ण सफलता को अपने नाम किया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्णा वर्मा उर्फ अनुराग चन्द्रभान वर्मा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के सारा सुन्दरपुर गुलरिया गांव का निवासी है, जबकि फिलहाल महाराष्ट्र के मीरा रोड स्थित सनफ्लावर बिल्डिंग में रह रहा था। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगाया और प्रतापगढ़ जिले के भगवा क्षेत्र स्थित सैंयाबंध पुलिस चौकी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूरे मामले में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अपहृता किशोरी को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि किशोरी पूरी तरह स्वस्थ है और उसे विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिवार को सौंप दिया गया। वहीं आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 137(2) और 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

अभियान के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी के साथ उपनिरीक्षक श्याम सुंदर, कांस्टेबल सुमित शाही, कांस्टेबल सूरज कुमार और महिला कांस्टेबल सुमन सविता विशेष रूप से शामिल रहीं। टीम की तत्परता और समन्वित प्रयासों से एक नाबालिग को सुरक्षित बचाने में पुलिस को सफलता मिली, जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS