वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों के पास से 30 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजे के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल और अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी.के. के निर्देशन में तथा एसीपी चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित सिगरा पुलिस टीम द्वारा की गई। टीम ने यह सफलता एनसीआर पार्क के पास चेकिंग अभियान के दौरान हासिल की, जहां संदिग्ध अवस्था में खड़े वाहन की तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राकेश महतो पुत्र राजेंद्र महतो, निवासी हरनाथ कुंडी, पोस्ट मसाढ़, थाना उदवंतनगर, जिला भोजपुर, बिहार (वर्तमान में जमानिया रेलवे स्टेशन के पास, थाना जमानिया, जिला गाजीपुर स्थित ओके टेलर्स के मकान में निवासरत) और मनोज पासवान पुत्र अंबिका राम पासवान, निवासी ग्राम अमर शहीद इंटर कॉलेज के बगल में पटखौलिया बाजार, थाना जमानिया, जिला गाजीपुर के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से उड़ीसा के सम्भलपुर क्षेत्र से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई कर रहे थे। इस बार भी वे उड़ीसा से गांजा लेकर चंदौली जिले में डिलीवरी के इरादे से निकले थे, लेकिन पुलिस के चेकिंग अभियान में पकड़े गए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इसी अवैध धंधे से वे अपनी जीविका चला रहे थे और भविष्य में इस कार्य को छोड़ने का वादा करते हुए माफी की गुहार लगाई।
मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान एडीसीपी अपराध सरवणन टी. ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम है। उन्होंने बताया कि यह अभियान नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत किया गया था, जो लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस सफलता से यह स्पष्ट हो जाता है कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तारी में योगदान देने वाली पुलिस टीम में सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, चौकी इंचार्ज लल्लापुरा प्रशांत शिवहरे, चौकी इंचार्ज सोनिया सत्यदेव गुप्ता, हेड कांस्टेबल ध्यान चन्द्र, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अनंत सिंह, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह, कांस्टेबल अश्वनी सिंह तथा सर्विलांस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस कार्रवाई को क्षेत्रीय पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जो न केवल मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित करेगी, बल्कि इससे तस्करी के नेटवर्क के अन्य पहलुओं की भी जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश में जुट गई है और आगे की जांच जारी है।
वाराणसी: सिगरा पुलिस ने 30 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, वाहन भी बरामद

वाराणसी में सिगरा पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को 30 किलो अवैध गांजे और एक वाहन के साथ गिरफ्तार किया है।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: सारनाथ पुलिस ने हेरोइन तस्करी में संलिप्त एक शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार
वाराणसी की सारनाथ पुलिस ने अभियान चलाकर 31 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ शातिर तस्कर श्याम चौहान को गिरफ्तार किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Jul 2025, 12:52 AM
-
वाराणसी: नगर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक पर की बड़ी कार्रवाई, ₹50000 का लगाया जुर्माना
वाराणसी नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कबीरचौरा और औरंगाबाद में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर 30 बोरी सामग्री जब्त की और ₹50,000 का जुर्माना लगाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Jul 2025, 11:16 PM
-
वाराणसी: रामनगर- नाग पंचमी पर कुश्ती दंगल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन
रामनगर के बलुआ घाट पर नाग पंचमी के अवसर पर भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया।
BY : Sayed Nayyar | 29 Jul 2025, 11:14 PM
-
वाराणसी: सिगरा पुलिस ने 30 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, वाहन भी बरामद
वाराणसी में सिगरा पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को 30 किलो अवैध गांजे और एक वाहन के साथ गिरफ्तार किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Jul 2025, 08:45 PM
-
शाहजहांपुर: पुवायां एसडीएम ने पेशाब करने वाले मुंशी को दी सजा, खुद भी लगाई उठक-बैठक
नवागत एसडीएम रिंकू सिंह राही ने खुले में पेशाब करने वाले मुंशी को उठक-बैठक लगवाई, फिर शौचालयों की दुर्दशा पर स्वयं भी उठक-बैठक की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Jul 2025, 08:43 PM