वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल और थाना चेतगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी तरीके से सिम कार्ड तैयार कर उन्हें साइबर अपराधियों को सप्लाई करता था। पुलिस ने गैंग के मुख्य सदस्य अजय मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 117 सिम कार्ड, चार मोबाइल फोन और 33 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इनमें 111 सिम कार्ड अनएक्टिवेटेड और छह एक्टिव पाए गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि अजय मौर्या वोडाफोन कंपनी का सब एजेंट था और इसी पद का दुरुपयोग कर वह अवैध कारोबार को अंजाम देता था।
एसीपी साइबर क्राइम विदूष सक्सेना ने बताया कि कंपनी के डायरेक्ट सेल्स एग्जिक्यूटिव प्रियेश गुप्ता ने इस धोखाधड़ी की शिकायत चेतगंज थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर थाना चेतगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें धारा 318 (4) बीएनएस 2023, 111 बीएनएस 2023 तथा 66C आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और इनपुट के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और अजय मौर्या को पिशाचमोचन क्षेत्र से गिरफ्तार किया। मौके से भारी मात्रा में सिम कार्ड और नकदी बरामद हुई।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ग्राहकों को गुमराह करने के लिए यह बहाना बनाता था कि नेटवर्क सर्वर डाउन है और उनका पुराना सिम कार्ड दोबारा एक्टिवेट करना पड़ेगा। इसी बहाने वह उन्हीं ग्राहकों के नाम पर नए सिम कार्ड जारी करता और फिर उन्हें महंगे दामों पर दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सक्रिय साइबर अपराधियों को बेच देता। आरोपी इन सिम कार्डों को कूरियर सेवा और बसों के जरिए सप्लाई करता था। पुलिस का कहना है कि ये सिम कार्ड ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल सेंटर, बैंकिंग धोखाधड़ी और अन्य साइबर अपराधों में उपयोग किए जाते थे।
गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। आरोपी अजय मौर्या मूल रूप से चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भटरौल गांव का रहने वाला है और लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय था। पुलिस ने उसका लाइसेंस रद्द कराने के लिए कंपनी को भी सूचना भेज दी है। एसीपी विदूष सक्सेना ने कहा कि साइबर अपराधों की जड़ में अक्सर ऐसे ही लोग होते हैं जो फर्जी सिम सप्लाई कर अपराधियों को मजबूत आधार देते हैं। पुलिस इन पर लगातार निगरानी रख रही है और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी: साइबर सेल ने फर्जी सिम कार्ड गिरोह का किया भंडाफोड़, मुख्य सदस्य गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड तैयार कर साइबर अपराधियों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर मुख्य आरोपी अजय मौर्या को गिरफ्तार किया
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
