News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: लहरतारा के पास पुलिस मुठभेड़ में दो टप्पेबाज गिरफ्तार, एक बदमाश घायल

वाराणसी: लहरतारा के पास पुलिस मुठभेड़ में दो टप्पेबाज गिरफ्तार, एक बदमाश घायल

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने लहरतारा के पास मुठभेड़ में दो टप्पेबाज बदमाशों को गिरफ्तार किया, गोली लगने से एक घायल हुआ।

वाराणसी: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने देर रात लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज के पास टप्पेबाजी में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक बदमाश आसिफ घायल हुआ, जबकि उसका साथी जीशान पुलिस की दबिश में दौड़कर पकड़ा गया। दोनों के पास से एक असलहा, इस्तेमाल की गई गोली और टप्पेबाजी में लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि आसिफ ऑटो चलाता था और जीशान उसके साथ मिलकर महिलाओं से लूटपाट किया करता था। दोनों ऑटो का उपयोग करके अपने आपराधिक कार्यों को अंजाम देते थे। एक दिन पहले ही इन बदमाशों ने बनारस रेलवे स्टेशन से एक महिला को बिठाया और वाराणसी जंक्शन पर छोड़ दिया था। इसके बाद शनिवार रात पुलिस को उनकी वाराणसी में आने की सूचना मिली और सिगरा थाने व रोडवेज चौकी की टीम ने चेकिंग शुरू की।

सनबीम लहरतारा से सिगरा की ओर भागते समय दोनों बदमाश पुलिस की घेरेबंदी तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। डीआरएम ऑफिस के पास रोके जाने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में आसिफ के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। वहीं, जीशान भागने की कोशिश में पकड़ा गया। एसीपी चेतगंज डॉ ईशान सोनी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे।

दोनों बदमाश बिजनौर के रहने वाले हैं और वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में जहरखुरानी, टप्पेबाजी और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। इनके खिलाफ सिगरा थाने में पहले से ही गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश गया है और अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS