वाराणसी: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने देर रात लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज के पास टप्पेबाजी में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक बदमाश आसिफ घायल हुआ, जबकि उसका साथी जीशान पुलिस की दबिश में दौड़कर पकड़ा गया। दोनों के पास से एक असलहा, इस्तेमाल की गई गोली और टप्पेबाजी में लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि आसिफ ऑटो चलाता था और जीशान उसके साथ मिलकर महिलाओं से लूटपाट किया करता था। दोनों ऑटो का उपयोग करके अपने आपराधिक कार्यों को अंजाम देते थे। एक दिन पहले ही इन बदमाशों ने बनारस रेलवे स्टेशन से एक महिला को बिठाया और वाराणसी जंक्शन पर छोड़ दिया था। इसके बाद शनिवार रात पुलिस को उनकी वाराणसी में आने की सूचना मिली और सिगरा थाने व रोडवेज चौकी की टीम ने चेकिंग शुरू की।
सनबीम लहरतारा से सिगरा की ओर भागते समय दोनों बदमाश पुलिस की घेरेबंदी तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। डीआरएम ऑफिस के पास रोके जाने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में आसिफ के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। वहीं, जीशान भागने की कोशिश में पकड़ा गया। एसीपी चेतगंज डॉ ईशान सोनी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे।
दोनों बदमाश बिजनौर के रहने वाले हैं और वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में जहरखुरानी, टप्पेबाजी और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। इनके खिलाफ सिगरा थाने में पहले से ही गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश गया है और अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
वाराणसी: लहरतारा के पास पुलिस मुठभेड़ में दो टप्पेबाज गिरफ्तार, एक बदमाश घायल

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने लहरतारा के पास मुठभेड़ में दो टप्पेबाज बदमाशों को गिरफ्तार किया, गोली लगने से एक घायल हुआ।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
