News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबार का किया भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबार का किया भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

वाराणसी में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब पर छापा मारा, 9 गिरफ्तार, 100 लीटर कच्ची शराब बरामद और 2800 लीटर लहन नष्ट किया।

वाराणसी: पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को करवल बस्ती क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इसके साथ ही शराब बनाने के लिए तैयार की गई लगभग 2800 लीटर लहन (फरमेंटेशन मिश्रण) को नष्ट कर दिया गया तथा 65 भट्टियों को भी ध्वस्त किया गया।

यह कार्रवाई थाना बड़ागांव पुलिस और आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर की। जानकारी मिलते ही करवल बस्ती में छापा डाला गया, जहां कई लोग अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाते पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे।

गिरफ्तार किए गए लोगों में राजकुमार, श्याम नारायण, केशव, महेश कुमार, प्रेमचन्द्र पटेल, सुरेश पाठक, इन्द्रजीत गौड़, संजय कुमार और रामजनम शामिल हैं। सभी की उम्र 40 से 58 वर्ष के बीच है और ये वाराणसी के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आर्थिक तंगी और आजीविका के साधन के अभाव में कच्ची शराब बनाकर बेचते थे। उन्होंने बताया कि घटना के दिन भी वे शराब बेचने के लिए खड़े थे, तभी पुलिस और आबकारी टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी भी मांगी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून के तहत इस अपराध को गंभीर माना जाता है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुकदमा संख्या 0368/2025 में चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनके पास से 38 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। मुकदमा संख्या 0369/2025 के तहत तीन अभियुक्तों से 26 लीटर शराब मिली। जबकि मुकदमा संख्या 0370/2025 में दो लोगों से 36 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। कुल मिलाकर 100 लीटर तैयार अवैध शराब, 2800 लीटर लहन और 65 शराब भट्टियां मौके पर नष्ट की गईं।

वाराणसी पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन ने इस कार्रवाई को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि कच्ची शराब न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह आमजन के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक है। पुलिस और आबकारी विभाग भविष्य में भी ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते रहेंगे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS