वाराणसी में रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस चरण में सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) और सहायक उप निरीक्षक (लेखा) पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक एक ही पाली में होगी। इसके लिए शहर में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 7440 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।
परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए वाराणसी पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही परीक्षार्थियों की गहन जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डीआईजी शिवहरि मीणा ने खुद व्यवस्थाओं की निगरानी संभाली है और सुरक्षा कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले ही प्रवेश दिया जा रहा है ताकि समय पर प्रक्रिया पूरी हो सके। मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।
पहले दिन शनिवार को कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए की परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 13920 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, लेकिन केवल 5011 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। यानी 8909 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के कुल 1129 पदों के लिए पूरे प्रदेश में एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।
अधिकारियों के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा के सभी चरणों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा करने का लक्ष्य है। वाराणसी में दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
वाराणसी में पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण, कड़ी सुरक्षा के बीच 7440 अभ्यार्थी

वाराणसी में सहायक उप निरीक्षक पदों के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित, 7440 अभ्यार्थी शामिल।
Category: uttar pradesh varanasi government exam
LATEST NEWS
-
वाराणसी में घना कोहरा, लगातार ग्यारहवें दिन हवाई यातायात बाधित, उड़ानें रद्द
वाराणसी में घने कोहरे से लगातार ग्यारहवें दिन हवाई यातायात प्रभावित, कई उड़ानें निरस्त और घंटों देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 11:47 AM
-
वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
वाराणसी में फुलवरिया ओवरब्रिज पर दो कारों की टक्कर से बाइक सवार नीचे गिरा, गंभीर चोटों से उसकी मौत हुई।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:30 AM
-
वाराणसी: चांदी हुई 2.26 लाख पार, सर्राफा बाजार में सन्नाटा, महिलाएं चिंतित
वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी 2.26 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पार कर गई, जिससे पाजेब जैसे आभूषण आम लोगों की पहुंच से दूर हुए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:19 AM
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
