News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में अवैध खनन पर फूलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मिट्टी से लदा ट्रैक्टर सीज

वाराणसी में अवैध खनन पर फूलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मिट्टी से लदा ट्रैक्टर सीज

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मिट्टी से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर सीज कर दिया।

वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। बीती रात औद्योगिक चौकी प्रभारी दिनेश कुमार त्रिपाठी और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिट्टी से लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा और उसे सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर अवैध रूप से मिट्टी की ढुलाई कर रहा था। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

फूलपुर क्षेत्र में हाल के दिनों में नई इंडस्ट्रीज के विकास के साथ मिट्टी की मांग बढ़ गई है, जिसका फायदा उठाते हुए कुछ खनन माफिया गैरकानूनी तरीके से मिट्टी निकालने और बेचने का काम कर रहे हैं। पुलिस और खनन विभाग की सख्ती के बावजूद यह माफिया चोरी-छिपे नए-नए तरीकों से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, औद्योगिक चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार त्रिपाठी को रात में सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र में कुछ ट्रैक्टर अवैध मिट्टी उतार रहे हैं। इस पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के साथ तत्काल कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर पांच संदिग्ध ट्रैक्टरों का पीछा किया। इस दौरान एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया जबकि चार अन्य ट्रैक्टर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

पकड़े गए ट्रैक्टर को मिट्टी सहित फूलपुर थाने लाया गया, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे सीज कर दिया गया। खनन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन पूरी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली लोग क्यों न हों। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत थाने को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS