वाराणसी पुलिस ने बड़ागांव इलाके में 10वीं के छात्र की हत्या और उसके दो अन्य साथियों को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के 15वें दिन पुलिस ने जांच की कड़ियां जोड़ते हुए बताया कि इस हत्याकांड को कुल पांच हमलावरों ने अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और सभी के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार वारदात के समय सभी हमलावर शराब के नशे में थे और मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाली रात पांचों आरोपी पहले शराब पी रहे थे और इसके बाद दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर साधोगंज की ओर जा रहे थे। दयालपुर गांव के पास एक बाग के नजदीक वे रुके तभी पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल आकाश पाल के पैर से टकरा गई। इस टक्कर के बाद विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने बाइक सवार दो युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपियों ने डर के कारण फायरिंग करने की योजना बनाई। इसी दौरान एक आरोपी ने गोली चला दी जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गोली चलाने के बाद वे मौके से भागने लगे लेकिन उनके पास एक अतिरिक्त मोटरसाइकिल नहीं थी। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे छात्र समीर को रोककर उसे गोली मार दी गई और उसकी मोटरसाइकिल छीन ली गई। इसके बाद पांचों आरोपी समीर की बाइक लेकर शिवाला की ओर फरार हो गए। इस घटना में समीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो युवक घायल हो गए थे।
शुक्रवार को Varanasi Police के डीसीपी गोमती ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि समीर की हत्या में बड़ागांव थाना क्षेत्र के करन प्रजापति प्रेमशंकर पटेल शुभम मौर्या आकाश पाल और पवन पाल के नाम सामने आए हैं। इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष दो की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी: 10वीं के छात्र की हत्या का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

वाराणसी पुलिस ने 10वीं के छात्र की हत्या और दो अन्य को गोली मारने की वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: लक्सा पुलिस ने शराब तस्कर को 38 शीशी अवैध शराब संग किया गिरफ्तार
वाराणसी की लक्सा पुलिस ने विशेष अभियान में अरुण शर्मा नामक शराब तस्कर को 38 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jan 2026, 09:22 PM
-
वाराणसी: रामनगर के लाल राजू यादव ने रचा इतिहास, सृजन कोचिंग के तराशे हीरे का हुआ अग्निवीर में चयन
रामनगर के सृजन कोचिंग के छात्र राजू यादव का भारतीय सेना की अग्निवीर योजना में चयन हुआ, पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jan 2026, 08:00 PM
-
वाराणसी: रामनगर/विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दी लाखों की सौगात, तीन निर्माण कार्यों का हुआ भव्य शिलान्यास
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पुरानी रामनगर और भीटी में ₹62.36 लाख के तीन प्रमुख निर्माण एवं जल निकासी कार्यों का शिलान्यास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jan 2026, 07:27 PM
-
वाराणसी: करोड़ों की चोरी का ऐतिहासिक खुलासा, सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस टीम का किया भव्य अभिनंदन
वाराणसी पुलिस ने 3 करोड़ की चोरी का 48 घंटे में किया खुलासा, सर्राफा एसोसिएशन ने पुलिस टीम का भव्य सम्मान किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Jan 2026, 07:14 PM
-
विंध्य एक्सप्रेसवे का सर्वे शुरू, पूर्वांचल से सोनभद्र को जोड़ेगा, प्रयागराज तक होगा विस्तार
पूर्वांचल और विंध्य को जोड़ने वाले विंध्य एक्सप्रेसवे का सर्वे तेज, चेन्नई की कंपनी सोनभद्र में जुटी, 330 किमी लंबा होगा।
BY : Pradyumn Kant Patel | 10 Jan 2026, 12:47 PM