वाराणसी: साइबर अपराधों पर नियंत्रण और नागरिकों को डिजिटल धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने के लिए वाराणसी पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में साइबर थाना और साइबर सेल की वार्षिक कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीते एक वर्ष के भीतर साइबर अपराध के विरुद्ध की गई कार्रवाई का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि साइबर थाना टीम ने महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए न केवल 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि दो करोड़ रुपये की साइबर ठगी को समय रहते रोक लिया।
साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में से 10 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस की तत्परता से दो करोड़ रुपये की ठगी की रकम संबंधित बैंक खातों में ट्रांसफर होने से पहले ही फ्रीज कर दी गई, जिससे पीड़ितों को बड़ी राहत मिली। साथ ही, 288 संदिग्ध मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच के उपरांत उन्हें ब्लॉक कर दिया गया, जिससे भविष्य में होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी की संभावनाओं को काफी हद तक खत्म किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी प्रोफाइलों के माध्यम से लोगों को ठगने की कोशिशों पर लगाम लगाने के लिए 110 से अधिक फेक प्रोफाइलों को हटवाया गया। इन कार्यवाहियों से न केवल पीड़ितों को न्याय मिला, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले डिजिटल शोषण पर भी अंकुश लगा। वहीं दूसरी ओर, साइबर जागरूकता की दिशा में पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए 48 से अधिक शिविर आयोजित किए, जिनमें लगभग 5000 छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई।
समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि साइबर अपराध से जुड़े लंबित मामलों की विवेचना शीघ्र पूरी की जाए और ऐसे अपराधियों की चल-अचल संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों की स्थायी निगरानी के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए, ताकि ऐसे तत्वों पर निरंतर निगाह रखी जा सके।
इसके साथ ही कमिश्नर अग्रवाल ने साइबर अपराध के नए तरीकों और तकनीकों को समझने के लिए पुलिसकर्मियों को नियमित प्रशिक्षण देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों की बदलती प्रवृत्तियों के अनुरूप पुलिस बल को भी तकनीकी रूप से सशक्त होना आवश्यक है, ताकि अपराध की योजना बनाने से पहले ही अपराधी चिन्हित किए जा सकें और आमजन को ठगी से बचाया जा सके।
बैठक के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि वाराणसी में साइबर अपराध के प्रति कोई सहानुभूति नहीं बरती जाएगी और 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आम नागरिकों की सुरक्षा और डिजिटल लेन-देन की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पुलिस की यह पहल भविष्य में साइबर अपराध पर एक बड़ी चोट साबित हो सकती है।
वाराणसी: पुलिस ने साइबर अपराधों पर कसी नकेल, 2 करोड़ की ठगी रोकी 25 गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया, 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 करोड़ रुपये की ठगी रोकी।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM
-
वाराणसी: रामनगर-सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, फर्जी IAS सहित 3 पर FIR
अंबेडकर नगर की युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे गए, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:49 PM
-
वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा तीन घंटे कमरे में रही बंद, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार
वाराणसी के एक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा को तीन घंटे तक कमरे में बंद किया गया, परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:28 AM
-
वाराणसी: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रभुजनों की सेवा, वृद्धजनों को कराया भोजन
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपना घर आश्रम में 600 से अधिक वृद्धजनों को भोजन कराया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:31 PM
-
वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर
वाराणसी में BHU के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:06 PM