वाराणसी: रामनगर/नगर निगम वाराणसी द्वारा रामनगर क्षेत्र में शुक्रवार को एक सख्त और सुनियोजित अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी इंद्र विजय यादव के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में अतिक्रमण दस्ते के साथ स्वास्थ्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और सफाई विभाग की पूरी टीम ने हिस्सा लिया। कार्रवाई रामनगर जोन कार्यालय से लेकर प्रभु नारायण इंटर कॉलेज तक फैले सार्वजनिक नाले के ऊपर अवैध कब्जों को हटाने के लिए की गई, जहां जगह-जगह ठेले, गुमटियां और अस्थायी दुकानें नाले को ढककर जमी थीं।
अभियान के दौरान नगर निगम की गाड़ियों और बुलडोजर की सहायता से इन सभी अतिक्रमणों को हटाया गया और मौके पर ही ₹2700 का जुर्माना भी वसूला गया। नगर निगम की इस कार्यवाही ने न केवल सड़क किनारे के अस्थायी कब्जों को हटाया बल्कि स्वच्छता और नगर नियोजन के प्रति प्रशासन की गंभीरता को भी दर्शाया।
इस अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक वीके वोहरा, सफाई सुपरवाइजर संजय पाल, जय प्रकाश शास्त्री और ओमप्रकाश यादव के साथ निगम के अन्य कर्मचारी शामिल रहे। जोनल अधिकारी इंद्र विजय यादव ने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थलों और नालों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी और यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया तो सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
सफाई सुपरवाइजर संजय पाल ने मौके पर कहा, "किसी भी तरह की गंदगी और अतिक्रमण अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नालों के ऊपर दुकानें या किसी भी प्रकार का ढांचा बनाना पूर्णतः प्रतिबंधित है और जो भी ऐसा करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
वहीं सफाई सुपरवाइजर जय प्रकाश शास्त्री ने कहा, "बरसात का मौसम सिर पर है। ऐसे समय में सरकारी नालों के ऊपर अतिक्रमण या गंदगी फैलाना न केवल नगर व्यवस्था के लिए खतरनाक है, बल्कि जन स्वास्थ्य के लिए भी संकट बन सकता है। जो भी व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, उसके खिलाफ जुर्माना तो लगेगा ही, जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।"
स्वास्थ्य निरीक्षक वीके वोहरा ने आगे बताया कि अब अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा, "यदि कोई व्यक्ति हटाए गए स्थान पर दोबारा अतिक्रमण करता हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध सिर्फ जुर्माना नहीं बल्कि एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।"
स्थानीय लोगों ने इस मुहिम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई कि नगर निगम इसी तरह नियमित रूप से निगरानी और सफाई अभियान चलाकर रामनगर को एक साफ-सुथरा और व्यवस्थित क्षेत्र बनाए रखने में सफल होगा। अभियान ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि स्वच्छता और कानून का पालन अब नगर में केवल अपील तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके लिए सख्ती भी बरती जाएगी।
वाराणसी: रामनगर/चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, नाले से हटाए गए ठेले-गुमटियां, दोषियों पर जुर्माना और चेतावनी

वाराणसी के रामनगर में जोनल अधिकारी इंद्र विजय यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें सार्वजनिक नाले पर बने अवैध ठेले व गुमटियां हटाई गईं और ₹2700 का जुर्माना वसूला गया।
Category: breaking news uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क का शिलान्यास कर, जनता को दी सौगात
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सुल्तानपुर में 34 लाख की लागत से बनी 468 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 08:13 PM
-
मिर्जापुर: बैंक में भाजपा नेता से दरोगा ने की अभद्रता, पुलिस थाने पर कार्यकताओं ने दिया धरना
मिर्जापुर में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:49 PM
-
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:47 PM
-
वाराणसी: सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर वाराणसी में अधिवक्ताओं की सुरक्षा व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:44 PM
-
चंदौली में अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद
चंदौली पुलिस ने अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वाराणसी जंक्शन से चोरी की गईं 10 बाइकें बरामद कीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 11:30 AM