वाराणसी: रामनगर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण को लेकर रविवार को वाराणसी के रामनगर मण्डल में एक भव्य और बहुआयामी आयोजन सम्पन्न हुआ। यह आयोजन महज एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसी जागरूकता यात्रा बनकर उभरा जिसमें राष्ट्र प्रेम, पर्यावरण संरक्षण और विचार प्रेरणा का समवेत स्वर सुनाई दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) रामनगर मण्डल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन मण्डल संयोजक पंकज बारी ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ संख्या 370 मछरहट्टा के बूथ अध्यक्ष पुरुषोत्तम केशरी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व जिलामंत्री और पूर्व सभासद अशोक जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आरंभ ‘मन की बात’ के सामूहिक श्रवण से हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को उपस्थित कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने पूरे ध्यान और श्रद्धा से सुना। प्रधानमंत्री ने इस संस्करण में भारत की जड़ों, परंपराओं और नवाचारों के साथ-साथ जन भागीदारी को राष्ट्र निर्माण का मूल आधार बताते हुए कई प्रेरक उदाहरण साझा किए। कार्यक्रम में उनकी आवाज़ गूंजते ही माहौल एक अद्भुत ऊर्जा और प्रेरणा से भर गया।
‘मन की बात’ के बाद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनकी स्मृति को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के बिना भारत की एकता अधूरी होती। उन्होंने ‘एक देश, एक विधान, एक निशान’ के सिद्धांत पर अडिग रहते हुए अपनी जान तक दे दी। हमें उनका स्मरण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रेरणा के रूप में करना चाहिए।” उन्होंने युवाओं को राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान भी किया।
इसके पश्चात ‘एक पेड़ माँ के नाम’ नामक अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के सम्मान को जोड़ते हुए सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपनी माताओं के नाम एक-एक पौधा रोपित किया। यह भावनात्मक क्षण सिर्फ एक सामाजिक पहल नहीं था, बल्कि प्रकृति और परंपरा के प्रति आस्था और जिम्मेदारी का प्रतिबिंब बन गया।
भाजयुमो मण्डल संयोजक पंकज बारी ने इस पहल को लेकर कहा, “जब हम एक पेड़ माँ के नाम लगाते हैं, तो वह पेड़ केवल ऑक्सीजन नहीं देता, बल्कि उसमें हमारी भावना, संस्कार और प्रकृति के प्रति आदर समाहित होता है। यह अभियान हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है और माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है।”
बूथ अध्यक्ष पुरुषोत्तम केशरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बूथ संख्या 370 पर यह आयोजन यह दर्शाता है कि हमारा बूथ केवल चुनावी गतिविधियों का केंद्र नहीं, बल्कि संगठनात्मक चेतना और सामाजिक परिवर्तन का प्रेरक स्थल है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम हमें प्रधानमंत्री के विचारों से जोड़ता है और हमें यह समझने का अवसर देता है कि छोटे-छोटे प्रयास कैसे राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दे सकते हैं।”
इस भव्य आयोजन में संगठन के अनेक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें बूथ प्रभारी अशोक जायसवाल, संयोजक पंकज बारी, राजकुमार सिंह, विष्णु केशरी, सत्यनारायण, छोटू, अनमोल, कुश, जगजीत सिंह, अनूप, आर्यन, अंकित, अरुण केशरी, बब्बू विश्वकर्मा समेत दर्जनों स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को न केवल एक कार्यक्रम बल्कि एक जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ यह संकल्प लिया गया कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ में बताए गए हर सकारात्मक प्रयास को जन-जन तक पहुँचाएंगे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करेंगे। वहीं, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ की यह पहल भविष्य में भी लगातार जारी रखी जाएगी ताकि पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों को भी पुष्ट किया जा सके।
वाराणसी: रामनगर/पंकज बारी के नेतृत्व में सुनी गई मन की बात, एक पेड़ मां के नाम

वाराणसी के रामनगर में 'मन की बात' कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्र प्रेम, पर्यावरण संरक्षण, और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद किया गया।
Category: uttar pradesh local news
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
