वाराणसी: रामनगर/वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को एक अहम कार्रवाई करते हुए रामनगर क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाए जा रहे निर्माण को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई जोन-05 के अंतर्गत मच्छरहट्टा इलाके में की गई, जहां स्थानीय निवासी छन्नू लाल यादव, पुत्र स्वर्गीय नक्कू यादव द्वारा बिना किसी विधिक अनुमति के निर्माण कार्य कर उसे व्यवसायिक उपयोग में लाया जा रहा था।
विकास प्राधिकरण को प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला कि छन्नू लाल यादव द्वारा निर्माणाधीन भवन का न तो कोई नक्शा पास कराया गया था और न ही प्राधिकरण से किसी प्रकार की स्वीकृति ली गई थी। इतना ही नहीं, निर्माण पूरा होते ही संबंधित व्यक्ति ने दुकान का संचालन भी प्रारंभ कर दिया था, जिससे क्षेत्र में नियमों की अवहेलना का सीधा उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
इस पूरे प्रकरण में नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए निर्माण स्थल को विधिवत रूप से सील कर दिया गया। यह कार्रवाई वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अंजाम दी गई, जिसमें जोन-05 के जोनल अधिकारी गौरव जयप्रकाश सिंह, अवर अभियंता अशोक कुमार, सभी क्षेत्रीय सुपरवाइजर तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान टीम ने पूरी प्रक्रिया को नियमानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ अंजाम दिया, जिससे क्षेत्रीय जनता में प्राधिकरण की सक्रियता का स्पष्ट संदेश गया।
इस अवसर पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने स्पष्ट संदेश देते हुए आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले संबंधित जोनल कार्यालय में जाकर मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को पूर्ण करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बिना स्वीकृति निर्माण कार्य करने पर कठोर विधिक कदम उठाए जाएंगे, जिनमें निर्माण को सील करने या ध्वस्त करने की कार्रवाई शामिल है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध निर्माण न केवल शहर के सुनियोजित विकास में बाधा डालते हैं, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में विकास प्राधिकरण किसी भी प्रकार की अनियमितता को नजरअंदाज नहीं करेगा और लगातार निगरानी रखकर नियमानुसार कार्रवाई करता रहेगा।
वाराणसी: रामनगर/ VDA की बड़ी कार्रवाई, बिना नक़्शे के बन रही दुकान किया सील

वाराणसी के रामनगर में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना नक़्शे के बन रही दुकान को सील कर दिया, निर्माणकर्ता ने प्राधिकरण से स्वीकृति भी नहीं ली थी।
Category: uttar pradesh local news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी साहब बिंद गिरफ्तार
वाराणसी के मिर्जामुराद में एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने 28 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी साहब बिंद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 10:22 PM
-
जौनपुर: दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपी बरी
जौनपुर के केराकत में 2010 में हुए संजय निषाद और नंदलाल निषाद के दोहरे हत्याकांड में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 07:13 PM
-
वाराणसी: केबल तारों के जंजाल से निजात, नगर आयुक्त ने आपरेटरों से की बात
वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने केबल आपरेटरों को 15 दिनों के भीतर 18 प्रमुख पर्यटन स्थलों से केबल तार हटाने के निर्देश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 07:04 PM
-
वाराणसी: गैंगस्टर एक्ट केस में अभय सिंह को कोर्ट से मिली राहत, धनंजय सिंह का प्रार्थना पत्र खारिज
वाराणसी के गैंगस्टर कोर्ट ने अभय सिंह को राहत देते हुए धनंजय सिंह के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया, जिसमें अभय सिंह को 2002 के गैंगस्टर एक्ट मामले में तलब करने की मांग की गई थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 06:59 PM
-
आजमगढ़: अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर मुफ्त बिजली और आईपैड का वादा
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर मुफ्त बिजली, आईपैड और महिलाओं को समाजवादी पेंशन देने का वादा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 06:53 PM
-
वाराणसी: छात्रा की हत्या के बाद ग्रामीणों का हाईवे पर 3 घंटे तक चक्का जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर स्थित विधान बसेरा ढाबे में छात्रा अल्का बिंद की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 3 घंटे तक हाईवे पर चक्का जाम किया, जिससे यातायात बाधित हुआ।
BY : MRIDUL KR TIWARI | 03 Jul 2025, 04:55 PM
-
लखनऊ: योगी कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों को दी मंज़ूरी, विकास और बुनियादी ढांचे पर रहेगा ज़ोर
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में विकास, रोजगार, बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक सुधार से जुड़े 30 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 03:27 PM