News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर में एम-पैक्स सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता

वाराणसी: रामनगर में एम-पैक्स सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता

वाराणसी के रामनगर में विशाल एम-पैक्स सदस्यता शिविर आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों किसानों और युवाओं ने जुड़कर सहकारिता आंदोलन को मजबूत किया।

वाराणसी: रामनगर में रविवार को सहकारिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला, जब एम-पैक्स सदस्यता अभियान के अंतर्गत किला क्षेत्र के पास एक विशाल सदस्यता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने सहकारिता आंदोलन से जुड़ते हुए एम-पैक्स की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक किसान, युवजन और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह सदस्यता अभियान रामनगर क्षेत्र के भीटी ग्राम सभा और सुल्तानपुर ग्राम सभा के सैकड़ों किसानों के सहयोग से संपन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और जिला कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के सभापति राकेश सिंह अलगू ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

एम-पैक्स (Multipurpose Primary Agricultural Credit Society - बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति) ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। यह संस्था किसानों को कृषि ऋण, खाद-बीज की सुविधा, दुग्ध उत्पादन, भंडारण, विपणन और वित्तीय सहायता जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करती है। एम-पैक्स के माध्यम से किसान सीधे सहकारिता व्यवस्था से जुड़ते हैं और बिचौलियों से मुक्ति पाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।

सभापति राकेश सिंह अलगू ने कहा कि "गृहमंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में देश में सहकारिता मंत्रालय ने सर्वसमाज के हित का मार्ग प्रशस्त किया है। सहकारिता अब केवल एक शब्द नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बन चुकी है। देशभर में एम-पैक्स के माध्यम से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिल रही है और लोग इसका लाभ ले रहे हैं।"

कार्यक्रम के दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,"सहकारिता का भाव ‘एक और एक ग्यारह’ के समान है। जब समाज मिलकर किसी कार्य को करता है, तो उसका परिणाम असीम होता है। जिस तरह अमूल ने देश में दुग्ध क्रांति लाकर करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति बदली, उसी प्रकार एम-पैक्स किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है। यह सदस्यता अभियान न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।"

उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसान, व्यापारी, महिला उद्यमी और युवा, सभी एक साझा मंच पर आ सकते हैं। यह व्यवस्था "सहयोग से समृद्धि" की भारतीय परंपरा को पुनर्जीवित करती है। विधायक श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और दूसरों को भी प्रेरित करें ताकि रामनगर सहकारिता की मिसाल बन सके।

कार्यक्रम के संयोजक संतोष द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की पहल है। उन्होंने कहा,"हमारा लक्ष्य है कि रामनगर में 1000 से अधिक लोगों को एम-पैक्स सदस्यता दिलाकर सहकारिता की मजबूत नींव रखें। कृषि, वित्त, उर्वरक और दुग्ध उत्पादन जैसे क्षेत्रों में सहकारिता का योगदान उल्लेखनीय है और आने वाले दिनों में यह किसानों की रीढ़ बनेगी।"

सहसंयोजक संतोष शर्मा ने भी कहा कि क्षेत्र में सहकारिता का प्रचार-प्रसार अत्यंत आवश्यक है। इससे किसानों को न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि वे अपने उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम का संचालन सृजन श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि एम-पैक्स जैसी संस्थाएं ग्रामीण भारत को नई दिशा दे रही हैं।"सहकारिता आत्मनिर्भरता का मार्ग है। जब किसान, व्यापारी और युवा मिलकर विकास का बीड़ा उठाते हैं, तो क्षेत्र की तस्वीर बदल जाती है। हमें गर्व है कि रामनगर इस आंदोलन का हिस्सा बन रहा है।"

कार्यक्रम के दौरान जो भी नागरिक एम-पैक्स के सदस्य बने, उनका माल्यार्पण कर स्वयं विधायक सौरभ श्रीवास्तव और सभापति राकेश सिंह अलगू ने स्वागत किया। दोनों अतिथियों ने कहा कि यह आंदोलन जनता की भागीदारी से ही सफल होगा।

इस अवसर पर अशोक जायसवाल, प्रीति सिंह, अनुपम गुप्ता, कुसुम लता शर्मा, सचिव हर्ष कुमार, जितेंद्र पांडेय, रितेश पाल, मनोज मौर्य, संजय सोनकर, रितेश राय, जय सिंह चौहान, कुलदीप सेठ, भईया लाल, विनोद पटेल, राजकुमार सिंह, आलोक सिंह, ऋषभ सिन्हा, उदय श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हमारे संवाददाता के अनुसार रामनगर का यह एम-पैक्स सदस्यता अभियान इस बात का प्रतीक है कि जब समाज एकजुट होता है, तो परिवर्तन निश्चित होता है। सहकारिता के इस नए अध्याय ने यह साबित किया है कि विकास केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि जनता की सहभागिता से संभव है।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव के प्रेरणादायक नेतृत्व और आयोजकों के समर्पण से यह कार्यक्रम न केवल सफल रहा, बल्कि एक मिसाल बन गया कि "सहकारिता से समृद्धि" केवल नारा नहीं, बल्कि नई भारत की सशक्त सच्चाई है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS