वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के तहत लगातार हो रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में एक और कड़ी उस समय जुड़ गई, जब वाराणसी के पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले ने रामनगर के रामपुर वार्ड में नवनिर्मित सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। शिलान्यास किए गए इस सड़क निर्माण कार्य में दो अलग-अलग मार्गों को इंटरलॉकिंग पद्धति से जोड़ा जा रहा है — एक मार्ग छेदी सोनकर से लेकर लालू के आवास तक, और दूसरा बेचन सोनकर के मकान से रामू के मकान तक का है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 50 मीटर है। इस परियोजना पर कुल 1.66 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाराणसी आज देश ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए एक विकासशील मॉडल बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि रामनगर जैसे क्षेत्रों में हर गली और हर मोहल्ले को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं आसानी से प्राप्त हों। मोहले ने स्थानीय जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में क्षेत्र के सभी अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह ने इस अवसर पर अपने गर्व की अनुभूति साझा करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र के नागरिक हैं और यहां हो रहे तीव्र विकास कार्यों के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हर जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह इस विकास यात्रा में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए।
कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व पार्षद अशोक मिश्रा, संतोष द्विवेदी, प्रभुनाथ गुप्ता, लल्लन सोनकर, मनोज यादव, रितेश पाल, जय सिंह चौहान, कुलदीप सेठ, हंसराज यादव और छेदी सोनकर समेत दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर स्थानीय नागरिक मंगरू सोनकर ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से सड़क की स्थिति खराब थी और बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती थीं। उन्होंने इसके निर्माण को एक बड़ी राहत बताया। वहीं के के निवासी सुधांशु सिंहा ने कहा कि ऐसे विकास कार्यों से न सिर्फ बुनियादी सुविधाएं बेहतर होती हैं बल्कि लोगों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास भी बढ़ता है।
पार्षद लल्लन सोनकर ने क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से स्थानीय नागरिकों ने विकास कार्यों को समर्थन दिया, वह सराहनीय है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में इसी तरह के और कार्य किए जाएंगे ताकि रामनगर के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर लोगों ने रामगोपाल मोहले और संबंधित अधिकारियों के प्रति आभार जताया और कहा कि इस पहल से वास्तव में एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत हुई है।
वाराणसी: रामनगर में विकास की नई पहल, पूर्व महापौर ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

वाराणसी के रामनगर में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 1.66 लाख रुपये की लागत से दो मार्गों को इंटरलॉकिंग से जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया।
Category: development news uttar pradesh
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
