News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया 53.77 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया 53.77 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास

वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹53.77 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास किया, जिससे यातायात सुगम होगा और जनजीवन में सुधार आएगा।

वाराणसी: रामनगर क्षेत्र स्थित ग्रामसभा भीटी में शनिवार को एक महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा दो अलग-अलग सड़कों के निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया गया। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल ₹53.77 लाख की लागत आएगी, जिससे क्षेत्र की यातायात सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ आमजन के जीवनस्तर में भी सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद जताई जा रही है।

पहली परियोजना के अंतर्गत अरविंद पटेल के आवास से लेकर शोएब के आवास तक 155 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत ₹17.89 लाख आंकी गई है। इस परियोजना का शुभारंभ समारोह पारंपरिक विधियों के अनुसार संपन्न हुआ। विधायक ने पूजन का कार्य वरिष्ठ नागरिक प्रकाश नारायण उपाध्याय से करवाया, जिसके उपरांत नारियल फोड़ने की रस्म कुलदीप सेठ ने पूरी की। शिलापट्ट का अनावरण स्थानीय समाजसेवी जितेन्द्र पाण्डेय 'झुनझुन' एवं सरोज पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

वहीं, दूसरी परियोजना के अंतर्गत डॉ. संजीव गुप्ता के आवास से अशोक जायसवाल के आवास तक लगभग 347 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना पर ₹35.88 लाख की लागत आएगी। इसका शुभारंभ भी पूर्ण पारंपरिकता और सामाजिक सहभागिता के साथ किया गया। इस अवसर पर पूजन का कार्य वरिष्ठ नागरिक भोला प्रजापति से कराया गया, जबकि नारियल फोड़ने का कार्य ऋषभ सिन्हा ने किया। भाजपा के महानगर मंत्री अनुपम गुप्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने शिलापट्ट का संयुक्त अनावरण कर कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।

शिलान्यास समारोह में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि इन दोनों सड़कों के निर्माण से ग्रामसभा भीटी के नागरिकों को आवागमन में राहत मिलेगी, साथ ही क्षेत्र की आधारभूत संरचना और मजबूत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में समावेशी और संतुलित विकास की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है और वे स्वयं क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विधायक ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया और उनका अभिनंदन भी किया।

इस आयोजन में क्षेत्रीय सामाजिक सहभागिता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और नागरिकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, नंदलाल चौहान, राजकुमार सिंह, सृजन श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर, आलोक सिंह, उदय श्रीवास्तव, रितेश राय, जय सिंह चौहान, रत्नेश्वर मोदनवाल, मुकेश कसेरा, प्रकाश यादव, सी.पी. सिंह, आर.पी. सिंह, डॉ. राजन, कमलेश प्रजापति, विजय सोनकर, कंचन यादव, श्वेता सिंह एवं लक्ष्मी सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

विकास कार्यों के इस सिलसिले में यह कार्यक्रम जहां क्षेत्रीय जनता के बीच विश्वास की नई ऊर्जा का संचार कर रहा है, वहीं क्षेत्र में विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित कर रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS