वाराणसी: रामनगर क्षेत्र स्थित ग्रामसभा भीटी में शनिवार को एक महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा दो अलग-अलग सड़कों के निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया गया। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल ₹53.77 लाख की लागत आएगी, जिससे क्षेत्र की यातायात सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ आमजन के जीवनस्तर में भी सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद जताई जा रही है।
पहली परियोजना के अंतर्गत अरविंद पटेल के आवास से लेकर शोएब के आवास तक 155 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत ₹17.89 लाख आंकी गई है। इस परियोजना का शुभारंभ समारोह पारंपरिक विधियों के अनुसार संपन्न हुआ। विधायक ने पूजन का कार्य वरिष्ठ नागरिक प्रकाश नारायण उपाध्याय से करवाया, जिसके उपरांत नारियल फोड़ने की रस्म कुलदीप सेठ ने पूरी की। शिलापट्ट का अनावरण स्थानीय समाजसेवी जितेन्द्र पाण्डेय 'झुनझुन' एवं सरोज पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
वहीं, दूसरी परियोजना के अंतर्गत डॉ. संजीव गुप्ता के आवास से अशोक जायसवाल के आवास तक लगभग 347 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना पर ₹35.88 लाख की लागत आएगी। इसका शुभारंभ भी पूर्ण पारंपरिकता और सामाजिक सहभागिता के साथ किया गया। इस अवसर पर पूजन का कार्य वरिष्ठ नागरिक भोला प्रजापति से कराया गया, जबकि नारियल फोड़ने का कार्य ऋषभ सिन्हा ने किया। भाजपा के महानगर मंत्री अनुपम गुप्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने शिलापट्ट का संयुक्त अनावरण कर कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
शिलान्यास समारोह में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि इन दोनों सड़कों के निर्माण से ग्रामसभा भीटी के नागरिकों को आवागमन में राहत मिलेगी, साथ ही क्षेत्र की आधारभूत संरचना और मजबूत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में समावेशी और संतुलित विकास की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है और वे स्वयं क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विधायक ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया और उनका अभिनंदन भी किया।
इस आयोजन में क्षेत्रीय सामाजिक सहभागिता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और नागरिकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, नंदलाल चौहान, राजकुमार सिंह, सृजन श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर, आलोक सिंह, उदय श्रीवास्तव, रितेश राय, जय सिंह चौहान, रत्नेश्वर मोदनवाल, मुकेश कसेरा, प्रकाश यादव, सी.पी. सिंह, आर.पी. सिंह, डॉ. राजन, कमलेश प्रजापति, विजय सोनकर, कंचन यादव, श्वेता सिंह एवं लक्ष्मी सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
विकास कार्यों के इस सिलसिले में यह कार्यक्रम जहां क्षेत्रीय जनता के बीच विश्वास की नई ऊर्जा का संचार कर रहा है, वहीं क्षेत्र में विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित कर रहा है।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया 53.77 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास

वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹53.77 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास किया, जिससे यातायात सुगम होगा और जनजीवन में सुधार आएगा।
Category: uttar pradesh infrastructure development
LATEST NEWS
-
वाराणसी: श्रावण के पहले सोमवार को उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं पर की गई फुलों की वर्षा
वाराणसी में श्रावण के पहले सोमवार को आस्था का अद्भुत संगम दिखा, जहाँ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और प्रशासन ने व्यवस्था संभाली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jul 2025, 06:19 AM
-
Varanasi News : हाईवे पर दर्दनाक हादसा, मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी-बेटी की मौत, 6 घंटे चक्काजाम
वाराणसी में संदहा चौराहे के पास हाईवे पर ट्रक की टक्कर से मर्चेंट नेवी अधिकारी की पत्नी और एक साल की बेटी की मौत हो गई, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 14 Jul 2025, 03:36 AM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया 53.77 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹53.77 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास किया, जिससे यातायात सुगम होगा और जनजीवन में सुधार आएगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 11:24 PM
-
वाराणसी: अमूल डेयरी में नौकरी के नाम पर ठगी, एक अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी के फूलपुर में अमूल डेयरी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक आरोपी अखिलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोप है कि उसने 17 लोगों से 5.9 लाख रुपये की ठगी की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:56 PM
-
वाराणसी: रामनगर/ भूमि सीमांकन विवाद, पुलिस की मौजूदगी में टला टकराव
रामनगर में भूमि सीमांकन को लेकर विवाद गहराया, प्रहलाद शर्मा द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने पर पड़ोसी की आपत्ति के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और टकराव टाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:48 PM
-
वाराणसी: टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 6 शातिर ठग गिरफ्तार
वाराणसी में सिगरा पुलिस ने टप्पेबाजी और ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो यात्रियों को शिकार बनाकर नकदी और कीमती सामान चुराते थे। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:45 PM
-
शाहजहांपुर: शहजादनगर में गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत
शाहजहांपुर के शहजादनगर में फत्तेहपुर गांव के दो सगे भाई, विवेक और वरुण, की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:41 PM
-
आजमगढ़: नीलगाय को बचाने में स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत
आजमगढ़ में बिंद्रा बाजार-मेहनगर मार्ग पर नीलगाय को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस जांच कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:38 PM
-
वाराणसी: साइबर ठगों ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.10 करोड़,पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी में साइबर क्राइम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर 1.10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें मास्टरमाइंड समेत तीन साइबर ठग गिरफ्तार, आरोपियों से नकदी, मोबाइल, सिम कार्ड बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:33 PM
-
VARANASI NEWS : NSG कमांडो बनकर 25 महिलाओं से ठगी, 40 लाख की धोखाधड़ी के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति ने खुद को NSG कमांडो बताकर और फर्जी पहचान पत्र दिखाकर 25 महिलाओं से ठगी की, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 13 Jul 2025, 08:22 PM