वाराणसी: महापौर अशोक तिवारी के सहयोग से पार्षद रामकुमार यादव ने किया सीसी रोड–नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास

3 Min Read
मुख्यमंत्री नव सृजन योजना 2025-26 के तहत पुराना रामनगर में सीसी रोड व केसी नाली निर्माण की शुरुआत।

वाराणसी: रामनगर/नगर निगम वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में विकास को नई दिशा देते हुए वार्ड संख्या–65, पुराना रामनगर में एक महत्वपूर्ण जनहितकारी परियोजना का शिलान्यास किया गया। यह कार्य मुख्यमंत्री नव सृजन योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत किया गया है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में शहरी बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।

इस विकास कार्य का शिलान्यास माननीय महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी के सहयोग और मार्गदर्शन से संपन्न हुआ। क्षेत्रीय पार्षद रामकुमार यादव ने बताया कि महापौर अशोक तिवारी के निरंतर सहयोग के कारण ही यह बहुप्रतीक्षित योजना धरातल पर उतर सकी। उन्होंने कहा कि नगर निगम नेतृत्व के सकारात्मक रवैये से वार्ड के विकास कार्यों को गति मिली है, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है।

रामकुमार यादव ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय के पास संतोष शर्मा (घड़ी वाले) के मकान से लेकर किला रोड तक सीसी रोड एवं केसी नाली का निर्माण कराया जाएगा। इस मार्ग के बनने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, व्यापारियों और आम नागरिकों को आवागमन में होने वाली कठिनाइयों से स्थायी राहत मिलेगी। बरसात के मौसम में जलभराव और कीचड़ की समस्या से भी निजात मिलेगी।

पार्षद रामकुमार यादव ने कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता का जो स्नेह और आशीर्वाद मिला, वह उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल सड़क बनवाना नहीं, बल्कि वार्ड को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और विकासशील बनाना है। आने वाले समय में वार्ड में अन्य जनहितकारी कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव की भूमिका भी उल्लेखनीय रही। उनके मार्गदर्शन और समर्थन से विकास कार्यों को प्रशासनिक स्वीकृति और गति मिली। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने यह दर्शाया कि यह परियोजना जनता की वास्तविक जरूरत से जुड़ी हुई है।

रामनगर के पुराना क्षेत्र में हुआ यह शिलान्यास केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों और जनता के बीच मजबूत विश्वास का प्रतीक बनकर सामने आया है। महापौर अशोक कुमार तिवारी के सहयोग, पार्षद रामकुमार यादव की सक्रियता और जनसमर्थन के साथ यह परियोजना क्षेत्र के विकास की नई इबारत लिखने जा रही है, जो आने वाले वर्षों तक लोगों की सुविधा और शहर की सुंदरता में अपना योगदान देती रहेगी।