वाराणसी: रामनगर/पत्रकारिता जगत के लिए शनिवार का दिन एक विशेष सम्मान और गर्व का क्षण लेकर आया, जब पिछड़ा आयोग के माननीय सदस्य श्री सत्येंद्र बारी उर्फ़ बीनू ने 'न्यूज़ रिपोर्ट' के सह-संपादक श्री संदीप श्रीवास्तव को उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर जाकर व्यक्तिगत रूप से अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान संदीप श्रीवास्तव को उनके निष्पक्ष, निर्भीक और बेबाक पत्रकारिता के लिए दिया गया, जो न केवल समाज को सही दिशा दिखाती है बल्कि जनसरोकारों को निर्भीकता से उठाने का भी साहस रखती है।
इस अवसर पर श्री बारी ने 'न्यूज़ रिपोर्ट' समाचार पत्र की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि संदीप जी द्वारा प्रस्तुत समाचार न केवल तथ्यात्मक होते हैं, बल्कि उनकी लेखनी में जनभावनाओं की सच्ची अभिव्यक्ति भी झलकती है। उन्होंने कहा कि ऐसी पत्रकारिता पर आंख मूंदकर विश्वास किया जा सकता है क्योंकि उसमें न तो किसी पक्षपात की गंध होती है, न ही किसी दबाव की छाया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 'न्यूज़ रिपोर्ट' समाचार पत्र भारत सरकार के प्रेस रजिस्ट्रेशन में पंजीकृत है, जो इसकी पत्रकारिता की विश्वसनीयता का प्रमाण है।
सम्मान समारोह के दौरान सत्येंद्र बारी ने संदीप श्रीवास्तव को ‘हमारे छोटे भाई’ की संज्ञा देते हुए कहा कि “रामनगर जैसे क्षेत्र से निकलकर, बहुत ही कम समय में पत्रकारिता जगत में अपनी एक सशक्त पहचान बनाना, एक असाधारण उपलब्धि है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समाज के सच्चे और निष्पक्ष पत्रकारों के साथ वह हमेशा खड़े रहेंगे और हर आवश्यक सहयोग प्रदान करने को तत्पर रहेंगे।
संदीप श्रीवास्तव को मिला यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं, बल्कि समस्त ‘न्यूज़ रिपोर्ट’ की टीम के उस मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो बिना थके और बिना रुके समाज को जागरूक करने में लगी हुई है। इस गरिमामयी क्षण पर 'न्यूज़ रिपोर्ट' समाचार पत्र की पूरी टीम ने सत्येंद्र बारी जी का आभार प्रकट किया और उनकी शुभकामनाओं को अपनी प्रेरणा का स्रोत बताया।
इस सम्मान समारोह ने न केवल रामनगर, बल्कि पूरे वाराणसी क्षेत्र के पत्रकारिता जगत में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। निष्पक्ष पत्रकारिता को मिले इस सामाजिक समर्थन और मान्यता ने यह भी सिद्ध कर दिया कि सत्य के पक्ष में खड़े रहने वाले कलमकार आज भी समाज में अपना विशेष स्थान रखते हैं।
वाराणसी: सत्येंद्र बारी ने न्यूज़ रिपोर्ट के उप संपादक संदीप श्रीवास्तव को अंगवस्त्र पहना कर किया सम्मानित

वाराणसी में संदीप श्रीवास्तव को उनकी निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता के लिए पिछड़ा आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, जो जनसरोकारों को उठाने का साहस रखती है।
Category: breaking news uttar pradesh
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
