वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन अंतर्गत थाना सारनाथ पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के मार्गदर्शन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत यह सफलता हासिल की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 27 जनवरी 2026 को रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर सरायमोहना वरुणा पुल के पास से अभियुक्त को पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल चौहान पुत्र मंजीत चौहान निवासी पंचकोशी टावर वाली गली थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 15 ग्राम अवैध हेरोइन, हेरोइन की बिक्री से प्राप्त 350 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना सारनाथ में मु0अ0सं0 0048 2026 धारा 8 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में अभियुक्त का आपराधिक इतिहास इसी मामले से जुड़ा हुआ पाया गया है।
इस कार्रवाई में थाना सारनाथ की पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक अनुज कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक मुकेश पाल, कांस्टेबल रामवीर और कांस्टेबल जयबिन्द कुमार शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
