News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में ठंड और कोहरे का कहर, कक्षा 5 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद

वाराणसी में ठंड और कोहरे का कहर, कक्षा 5 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद

वाराणसी में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के कारण जिला प्रशासन ने कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिया है।

वाराणसी में ठंड और घने कोहरे का असर लगातार तीसरे दिन भी बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट के बीच जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। इस आदेश के बाद अब प्राथमिक स्तर के छात्रों की पढ़ाई फिलहाल स्थगित रहेगी।

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बीते कुछ दिनों से शीतलहर और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे दिन कोहरा छाया रहने से ठंड का असर और अधिक बढ़ गया है। ऐसे हालात में छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका को देखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह आदेश जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। इसमें परिषदीय विद्यालयों के साथ साथ मदरसा बोर्ड संस्कृत बोर्ड सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संचालित कक्षा पांच तक के सभी स्कूल शामिल हैं। यदि किसी विद्यालय के खुले रहने की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि स्कूल बंद रहने के बावजूद शिक्षकों को विद्यालय आना अनिवार्य होगा। प्रशासन ने साफ किया है कि शिक्षकों को निर्वाचन से जुड़े विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। पूर्व की तरह शिक्षक विद्यालय पहुंचकर निर्वाचन संबंधी कार्यों को संपादित करेंगे ताकि प्रशासनिक प्रक्रिया प्रभावित न हो।

मौसम को लेकर चेतावनी जारी करते हुए IMD ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल केवल Varanasi में ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा और दृश्यता घटकर लगभग 50 मीटर तक रह सकती है। इसके साथ ही गलन महसूस होगी और हल्की गति से ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार वाराणसी में सुबह 8 बजे तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के दौरान सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS