वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में जर्जर बिजली खंभों को लेकर आक्रोश, चंदा लेकर पहुंचे लोग, एसडीओ पर धमकी देने का आरोप
वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर वार्ड संख्या 23 में बीते दो वर्षों से जर्जर बिजली के खंभे स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। आरोप है कि कई खंभे घरों की छतों पर झुके हुए हैं और कभी भी गिर सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद बार-बार शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग ने ठोस कार्रवाई नहीं की।
स्थानीय समाजवादी पार्टी नेता अमन यादव के नेतृत्व में पहले रामनगर स्थित विद्युत कार्यालय पर धरना दिया गया। इस दौरान एसडीओ कृष्ण कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया था कि 10 दिनों के भीतर जर्जर खंभों को बदल दिया जाएगा। लेकिन समय बीतने के बाद भी खंभे नहीं बदले गए। आरोप है कि स्थायी समाधान की जगह केवल वेल्डिंग और बालू डालकर अस्थायी काम कराया गया।
जब नए खंभे लगाने की मांग दोबारा उठी, तो एसडीओ ने कथित तौर पर यह कह दिया कि विभाग के पास न तो धन है और न ही खंभे उपलब्ध हैं। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने मानव जीवन की सुरक्षा को देखते हुए आपस में चंदा इकट्ठा किया और लगभग 2000 रुपये जुटाकर एसडीओ कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि जरूरत पड़ी तो बाकी राशि भी जनता से एकत्र कर दी जाएगी।
हालांकि आरोप है कि एसडीओ ने यह राशि लेने से इनकार कर दिया और धमकी भरे लहजे में कहा कि “जो करना है कर लो, खंभा नहीं बदला जाएगा।” इस व्यवहार से नाराज स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
अमन यादव ने कहा कि एक महीने से लगातार विभाग को अवगत कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन और शासन से मांग की है कि सीर गोवर्धनपुर वार्ड 23 में सभी जर्जर बिजली खंभों को तत्काल बदला जाए और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
