वाराणसी में नव वर्ष से पहले ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ तेजी से बढ़ने लगी है। गुरुवार को हालात उस समय चुनौतीपूर्ण हो गए जब हजारों की संख्या में लोग गोदौलिया चौराहा और आसपास के क्षेत्रों में एक साथ पहुंच गए। सड़कों पर बढ़ती भीड़ के साथ ही गंगा घाटों पर भी भारी दबाव देखने को मिला। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी और देर शाम तक लगातार निगरानी रखी गई।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरि मीणा के निर्देश पर 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। इसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। गोदौलिया चौराहे पर एसीपी डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी स्वयं पुलिस बल के साथ डटे रहे और लगातार ट्रैफिक व भीड़ प्रबंधन की निगरानी करते रहे। प्रशासन का कहना है कि सड़क पर मौजूद भीड़ के समान ही संख्या में लोग गंगा घाटों पर भी जुटे हुए थे जिससे सुरक्षा और यातायात दोनों मोर्चों पर अतिरिक्त दबाव बना।
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया कि सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण काशी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके तहत वालंटियर्स और ट्रैफिक मित्रों की तैनाती की गई है ताकि भीड़ के बीच यातायात व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली भीड़ को लेकर भी अलग रणनीति तैयार की गई है ताकि शहर के मुख्य मार्गों पर दबाव कम किया जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के क्रम में दिन के समय नाविकों के साथ बैठक भी की गई। जल पुलिस ने साफ शब्दों में निर्देश दिया कि बिना लाइफ जैकेट के किसी भी यात्री को नाव पर सवार न किया जाए। गंगा घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर श्वान दस्ता भी अलर्ट मोड में भ्रमण करता रहा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि नव वर्ष तक भीड़ में और वृद्धि की संभावना है और इसी कारण सुरक्षा व्यवस्था को लगातार और सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु और पर्यटक सुरक्षित माहौल में काशी की यात्रा कर सकें।
वाराणसी: नव वर्ष से पहले काशी में उमड़ी भारी भीड़, प्रशासन हुआ सतर्क

नव वर्ष से पहले वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसे नियंत्रित करने के लिए 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
Category: uttar pradesh varanasi tourism
LATEST NEWS
-
मेरठ: भोला रोड क्षेत्र में आवारा सांड़ के उत्पात से दहशत, कई लोग घायल
मेरठ के भोला रोड क्षेत्र में आवारा सांड़ के हमले से दहशत, कई लोग घायल, आवाजाही प्रभावित रही।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 27 Dec 2025, 01:01 PM
-
वृंदावन: संत प्रेमानंद की वार्ता में जादूगर अभय का जादू, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
वृंदावन के श्रीराधा केलिकुंज में संत प्रेमानंद की वार्ता में जादूगर अभय ने सभी को अपनी कला से चौंकाया।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 12:54 PM
-
प्रयागराज: माघ मेला क्षेत्र में कार्य रुकने पर तीर्थपुरोहितों का आक्रोश, आत्मदाह का प्रयास
प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में भूमि विवाद पर तीर्थपुरोहितों ने हंगामा किया, आत्मदाह का प्रयास नाकाम रहा।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 27 Dec 2025, 12:40 PM
-
वाराणसी समेत पूर्वांचल में घना कोहरा और गलन, शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही
वाराणसी और पूर्वांचल में घने कोहरे व गलन से जनजीवन प्रभावित, सप्ताहभर ठंड बनी रहने की संभावना।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 12:41 PM
-
आगरा में नववर्ष पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए टूरिस्ट बसों पर रोक, सख्त यातायात व्यवस्था लागू
आगरा पुलिस ने क्रिसमस व नववर्ष के मद्देनजर 15 जनवरी तक भारी वाहनों व टूरिस्ट बसों के प्रवेश पर रोक लगाई।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 27 Dec 2025, 12:25 PM
