News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आगरा में नववर्ष पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए टूरिस्ट बसों पर रोक, सख्त यातायात व्यवस्था लागू

आगरा में नववर्ष पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए टूरिस्ट बसों पर रोक, सख्त यातायात व्यवस्था लागू

आगरा पुलिस ने क्रिसमस व नववर्ष के मद्देनजर 15 जनवरी तक भारी वाहनों व टूरिस्ट बसों के प्रवेश पर रोक लगाई।

नववर्ष के अवसर पर आगरा में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ और संभावित यातायात जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त यातायात व्यवस्था लागू की है। शनिवार से 15 जनवरी तक शहर में टूरिस्ट बसों और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। यह निर्णय खास तौर पर क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों के दौरान आगरा में आने वाले बड़ी संख्या में पर्यटकों को देखते हुए लिया गया है ताकि शहर के भीतर यातायात सुचारू बना रहे और जाम की स्थिति से बचा जा सके।

शहर के हाईवे पर सिकंदरा से शाहदरा तक मेट्रो निर्माण कार्य चल रहा है। मेट्रो की बैरिकेडिंग के कारण हाईवे पर केवल एक ही लेन में वाहनों का आवागमन संभव हो पा रहा है। सामान्य दिनों में इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख वाहन गुजरते हैं। नववर्ष के दौरान पर्यटकों की संख्या बढ़ने से दबाव और अधिक हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में भारी और पर्यटक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए वैकल्पिक मार्गों से आवागमन की व्यवस्था लागू की है।

यातायात पुलिस के अनुसार दिल्ली और मथुरा से फिरोजाबाद एवं कानपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को रैपुरा जाट कट से उत्तरी बाईपास होते हुए कुबेरपुर कट से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। वहीं कानपुर और फिरोजाबाद से मथुरा एवं दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे और उत्तरी बाईपास के माध्यम से निकाला जाएगा। अलीगढ़ और हाथरस से मथुरा एवं दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन खंदौली कट से यमुना एक्सप्रेसवे और उत्तरी बाईपास के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि यह मार्ग परिवर्तन व्यवस्था शनिवार से लागू कर दी गई है और 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य शहर के भीतर यातायात दबाव को कम करना और पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा देना है।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों और पर्यटकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 9454457886 भी जारी किया है। किसी भी प्रकार की यातायात संबंधी समस्या या असुविधा होने पर लोग इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले मार्ग परिवर्तन की जानकारी अवश्य ले लें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि नववर्ष के दौरान शहर में व्यवस्था बनी रहे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS