वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन अंतर्गत थाना शिवपुर पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 20 फ्रूटी टेट्रा पैक में भरी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 26 जनवरी 2026 की रात ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार अवैध शराब की बिक्री, निष्कर्षण और परिवहन के साथ साथ वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे विशेष अभियान के क्रम में यह सफलता मिली। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और पर्यवेक्षण में थाना शिवपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर मीरापुर बसही क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास चेकिंग की गई।
इसी दौरान पुलिस ने विकास गौंड पुत्र स्वर्गीय नरेंदर गौंड निवासी अनौला थाना कैंट जनपद वाराणसी उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से कुल 20 अदद कागज के पैकेट फ्रूटी टेट्रा पैक में भरी अवैध देशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तारी रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर की गई।
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना शिवपुर में मु0अ0सं0 0033 2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी इसी आबकारी अधिनियम के मामले से जुड़ा हुआ है। इस पूरी कार्रवाई में थाना शिवपुर की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, जिसमें उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक मुकेश विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल रुबेश कुमार सिंह और कांस्टेबल आमोद कुमार सिंह शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
