वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात चोरों ने एक के बाद एक कई जगहों पर सेंधमारी कर पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी। चोरों ने कुछ ही घंटों के अंतराल पर तीन दुकानों और एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इन घटनाओं में लाखों रुपये का माल और नकदी चोरी हो गई। मंदिर की दान पेटी तोड़कर उसमें रखे रुपये भी लूट लिए गए। लगातार हुई वारदातों से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पहली घटना शिवपुर के नेपाली बाग इलाके की है, जहां संतोष सेठ की ‘संतोष वस्त्रालय’ नामक दुकान में चोरी हुई। पीड़ित ने बताया कि दुकान में कपड़े और आभूषण का कारोबार होता है। रात में चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से से सेंध लगाई और तिजोरी तक पहुंच गए। उन्होंने तिजोरी काटकर उसमें रखे छह हजार रुपये नकद और लगभग दो किलो चांदी के बर्तन, आभूषण, सोने की नथनी और छह अंगूठियां लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पर जब चोरी का पता चला तो इलाके में सनसनी फैल गई।
इसी दुकान के बगल में धीरेंद्र कुमार गिरी की पेंट और हार्डवेयर की दुकान है। उन्होंने बताया कि जब वे सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और अंदर से करीब 15 हजार रुपये नकद और पेंट का सामान गायब था। चोरों ने तीसरी दुकान में भी हाथ साफ करने की कोशिश की, जो चश्मे की दुकान थी, लेकिन अंदर घुसने में असफल रहे।
इसी क्षेत्र के परमानंदपुर इलाके में स्थित शनिदेव मंदिर में भी चोरों ने धावा बोला। मंदिर में रखी दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपये निकाल लिए और अन्य वस्तुएं भी चोरी कर लीं। सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो दान पेटी टूटी हुई और बिखरा सामान देखकर हैरान रह गए। मंदिर समिति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही शिवपुर थाने की पुलिस टीम, एसीपी कैंट नितिन तनेजा और फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत एकत्र किए। पुलिस ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू किया है।
व्यापारियों ने इस घटना के बाद पुलिस की गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस गश्त केवल कागजों में होती है, जबकि रात में सड़कों पर किसी की निगरानी नहीं रहती। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके के सभी संभावित रास्तों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की पहचान के लिए टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा।
इन घटनाओं से इलाके के व्यापारी और आम लोग दहशत में हैं। उन्होंने प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
वाराणसी: शिवपुर में चोरों का तांडव, तीन दुकान व मंदिर में लाखों की चोरी

वाराणसी के शिवपुर में चोरों ने रात में तीन दुकानों व एक मंदिर से लाखों रुपये का माल व नकदी चुराई, पुलिस व्यवस्था की पोल खुली।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वृंदावन: संत प्रेमानंद की वार्ता में जादूगर अभय का जादू, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध
वृंदावन के श्रीराधा केलिकुंज में संत प्रेमानंद की वार्ता में जादूगर अभय ने सभी को अपनी कला से चौंकाया।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 12:54 PM
-
प्रयागराज: माघ मेला क्षेत्र में कार्य रुकने पर तीर्थपुरोहितों का आक्रोश, आत्मदाह का प्रयास
प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में भूमि विवाद पर तीर्थपुरोहितों ने हंगामा किया, आत्मदाह का प्रयास नाकाम रहा।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 27 Dec 2025, 12:40 PM
-
वाराणसी समेत पूर्वांचल में घना कोहरा और गलन, शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही
वाराणसी और पूर्वांचल में घने कोहरे व गलन से जनजीवन प्रभावित, सप्ताहभर ठंड बनी रहने की संभावना।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 12:41 PM
-
आगरा में नववर्ष पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए टूरिस्ट बसों पर रोक, सख्त यातायात व्यवस्था लागू
आगरा पुलिस ने क्रिसमस व नववर्ष के मद्देनजर 15 जनवरी तक भारी वाहनों व टूरिस्ट बसों के प्रवेश पर रोक लगाई।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 27 Dec 2025, 12:25 PM
-
वाराणसी: संत रविदास जयंती के आयोजन की तैयारियां तेज, सुरक्षा पर विशेष जोर
वाराणसी में संत रविदास जयंती के आयोजन से पूर्व प्रशासन ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व सुविधाओं की समीक्षा की।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 12:12 PM
