News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: संत रविदास जयंती के आयोजन की तैयारियां तेज, सुरक्षा पर विशेष जोर

वाराणसी: संत रविदास जयंती के आयोजन की तैयारियां तेज, सुरक्षा पर विशेष जोर

वाराणसी में संत रविदास जयंती के आयोजन से पूर्व प्रशासन ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व सुविधाओं की समीक्षा की।

वाराणसी में संत रविदास जयंती को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। एक फरवरी को होने वाले आयोजन से पहले प्रशासन और पुलिस अधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। शुक्रवार को एडीएम सिटी और एसीपी भेलूपुर ने सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास के जन्मस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क पंडाल सड़क व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का विस्तार से जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए उनके ठहरने खाने पीने और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है ऐसे में किसी भी स्तर पर अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। एडीएम सिटी ने साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था और यातायात संचालन को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों और कंट्रोल रूम की निगरानी व्यवस्था की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने कहा कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा दोनों पर लगातार नजर रखी जाएगी ताकि आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

मंदिर प्रबंधन की ओर से ट्रस्टी निरंजन चीमा ने बताया कि श्रद्धालुओं के रहने और खाने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। लंगर हाल के साथ साथ कुल दस पंडालों का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा पार्क परिसर में प्रस्तावित संत रविदास संग्रहालय का निर्माण कार्य भी चल रहा है जिसे यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्था द्वारा कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रबंधन से जुड़े ट्रस्टी परमिंदर कुमार बीसी चोपड़ा मैनेजर वीरेन्द्र दास बब्बू और जिन्दर बाबा भी मौजूद रहे। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के बीच समन्वय बनाकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि संत रविदास जयंती के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS