वाराणसी में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार 30 जनवरी 2026 को थाना सिगरा की टीम क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लहरतारा ओवर ब्रिज के नीचे गोलंबर के पास दो व्यक्ति बोरी में कुछ सामान लेकर खड़े दिखाई दिए। पुलिस वाहन को देखते ही दोनों घबराकर भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ दूरी तक पीछा कर दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद बोरी से 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब 8 पीएम ब्रांड की थी जिसमें कुल 768 पैकेट 180 एमएल के पाए गए। कुल बरामद मात्रा 138.24 लीटर आंकी गई। पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति शराब के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके आधार पर दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान वकील पाण्डेय उर्फ शिवम पाण्डेय पुत्र वीरेंद्र पाण्डेय निवासी ग्राम शिवपुर थाना भभुआ कैमूर बिहार उम्र 26 वर्ष तथा मन्नू प्रसाद पुत्र मंगल प्रसाद निवासी ग्राम मोहनीया थाना मोहनीया जनपद कैमूर बिहार उम्र लगभग 42 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे अधिक धन कमाने की लालच में उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार ले जाते थे और वहां ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस को अपनी ओर आता देख उन्हें अंदेशा हो गया था कि वे पकड़े जाएंगे इसलिए वे भागने लगे थे।
इस गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना सिगरा पर मुकदमा संख्या 0042 वर्ष 2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से 1110 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
इस कार्रवाई को वाराणसी पुलिस की सतर्कता और अवैध शराब तस्करी पर सख्ती के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
