News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लोहता में तेज रफ्तार बाइक ने छात्र की साइकिल को मारी टक्कर मुआवजा देने से इनकार

लोहता में तेज रफ्तार बाइक ने छात्र की साइकिल को मारी टक्कर मुआवजा देने से इनकार

वाराणसी में कोचिंग जा रहे छात्र की साइकिल बाइक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई पर वह बाल-बाल बचा, मुआवजे पर विवाद के बाद ग्रामीणों ने हस्तक्षेप किया।

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र में सुरही मंगवलपुर रोड पर शुक्रवार सुबह एक छात्र के साथ सड़क हादसा हो गया। जय पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाला छात्र रोज की तरह कोचिंग के लिए साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और साइकिल से टकरा गई। बाइक पर दो युवक सवार थे जो तेज गति के कारण खुद भी थोड़े आगे जाकर रुके। टक्कर इतनी अचानक हुई कि छात्र साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा, हालांकि उसने गिरने से ठीक पहले छलांग लगा दी थी जिससे उसे किसी तरह की चोट नहीं आई।

हादसे में छात्र की साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद उसका स्कूल बैग भी सड़क पर दूर जाकर गिरा और उसके भीतर रखी किताबें और अन्य सामान सड़क पर बिखर गए। छात्र ने बाइक सवार युवकों से साइकिल की मरम्मत के लिए पैसे देने की मांग की, लेकिन दोनों युवकों ने मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि गलती उनकी नहीं है और वे किसी तरह की भरपाई नहीं करेंगे। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई और थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी जैसा माहौल भी बन गया।

घटना के दौरान आसपास मौजूद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया। ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनके इनकार के बाद लोगों ने छात्र की मदद करते हुए उसकी साइकिल उठाई और मरम्मत कराने के लिए योगदान दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सुबह के समय छात्र अक्सर इस मार्ग से गुजरते हैं और तेज गति से वाहन चलाने की वजह से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। उन्होंने स्थानीय वाहनों से सावधानी बरतने की अपील भी की।

घटना के बाद छात्र अपने सामान समेटकर घर लौट गया और बताया कि साइकिल खराब होने के कारण वह कोचिंग नहीं जा सका। क्षेत्र के लोगों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सड़क पर निगरानी बढ़ाने और बाइक सवार युवकों को जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाने की सलाह दी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS