वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें सदर तहसील में तैनात अमीन पर 25 लाख रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। यह मामला उस समय सामने आया जब जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र स्थित देवकली गांव के निवासी शशि कुमार यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता शशि कुमार यादव के अनुसार, वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के कटेहर ढाखा गांव निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय, जो वर्तमान में सदर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत हैं, ने वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर स्थित अपनी एक संपत्ति को 30 लाख रुपये में बेचने का सौदा तय किया था। सौदे के तहत 5 अप्रैल 2022 को आरोपी की पत्नी रेखा के बैंक खाते में चेक के माध्यम से नौ लाख रुपये बतौर अग्रिम राशि जमा किए गए। इसके बाद विभिन्न तिथियों में शशि कुमार ने कुल 25 लाख रुपये अमीन जितेंद्र पांडेय को दिए। समझौते के मुताबिक, शेष पांच लाख रुपये रजिस्ट्री के समय दिए जाने थे।
शिकायत में कहा गया है कि अब तीन वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आज तक न तो जमीन की रजिस्ट्री की गई और न ही खरीदार को कोई वैधानिक दस्तावेज प्रदान किया गया। जब पीड़ित ने बार-बार अपने पैसे की वापसी की मांग की तो आरोपी जितेंद्र पांडेय ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि वह लगातार मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला।
थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी तहसील अमीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और उचित साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस घटना ने प्रशासनिक अमले की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि एक सरकारी पद पर तैनात कर्मचारी द्वारा ऐसी धोखाधड़ी किए जाने के आरोप गंभीर चिंता का विषय हैं। अब यह देखना होगा कि जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है और पीड़ित को कब तक न्याय मिल पाता है।
वाराणसी: तहसील अमीन पर धोखाधड़ी का आरोप, 25 लाख की ठगी और जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी के चौबेपुर में तहसील अमीन पर 25 लाख की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप, जौनपुर के शशि कुमार यादव ने चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जांच जारी।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
बहराइच: चार बच्चियों से दरिंदगी करने वाला अविनाश पांडेय गिरफ्तार, मोबाइल में मिली आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो
बहराइच जिले में चार नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी के आरोप में अविनाश पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके मोबाइल से बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बरामद हुई हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 03:09 PM
-
वाराणसी: भिक्षावृत्ति मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास, भिक्षुक मुक्त अभियान की हुई शुरुआत
वाराणसी को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत काशी विश्वनाथ मंदिर और रेलवे स्टेशन जैसे क्षेत्रों में भिक्षुकों की पहचान की जाएगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:35 PM
-
वाराणसी: पूर्व चौकी प्रभारी पर विंडो एसी उखाड़ कर ले जाने का लगा आरोप, DCP ने दिया जांच का आदेश
वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में आशापुर पुलिस चौकी से पूर्व दरोगा अरविंद यादव द्वारा विंडो एसी उखाड़ ले जाने का मामला सामने आया है, डीसीपी वरुणा जोन ने जांच के आदेश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:17 PM
-
मैनपुरी: स्कूल वैन हादसे में छह बच्चे घायल, ड्राइवर फरार, ग्रामीणों ने बचाई जान
मैनपुरी में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ओवरलोड स्कूल वैन पलटने से छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है, वैन में क्षमता से अधिक बच्चे भरे हुए थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:09 PM
-
वाराणसी: संपत्ति विवाद में पिता और बेटी की निर्मम हत्या, बेटे और बहू पर लगा आरोप
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में रिटायर्ड जलकलकर्मी और उसकी बेटी की संपत्ति विवाद में निर्मम हत्या कर दी गई, जिसमें बेटे और बहू पर ईंट और सिल-बट्टे से हमला करने का आरोप है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:02 PM
-
वाराणसी: BHU कैंपस में चंदन चोरी पर NGT सख्त, सुरक्षा के बावजूद पेड़ कैसे गायब हुए, कोर्ट ने किया सवाल
एनजीटी ने बीएचयू कैंपस में चंदन चोरी मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से कड़ी सुरक्षा के बावजूद पेड़ों के गायब होने पर सवाल उठाए, साथ ही जिलाधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी की गैरहाज़िरी पर नाराज़गी जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 01:59 PM
-
सोनभद्र: पंचायत सहायक के 37 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 14 जुलाई से लिए जाएंगे आवेदन
सोनभद्र जिले में ग्राम पंचायत सहायक के रिक्त 37 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू होगी, जो 23 अगस्त तक चलेगी; आवेदन ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 12:44 PM