वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें सदर तहसील में तैनात अमीन पर 25 लाख रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। यह मामला उस समय सामने आया जब जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र स्थित देवकली गांव के निवासी शशि कुमार यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता शशि कुमार यादव के अनुसार, वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के कटेहर ढाखा गांव निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय, जो वर्तमान में सदर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत हैं, ने वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर स्थित अपनी एक संपत्ति को 30 लाख रुपये में बेचने का सौदा तय किया था। सौदे के तहत 5 अप्रैल 2022 को आरोपी की पत्नी रेखा के बैंक खाते में चेक के माध्यम से नौ लाख रुपये बतौर अग्रिम राशि जमा किए गए। इसके बाद विभिन्न तिथियों में शशि कुमार ने कुल 25 लाख रुपये अमीन जितेंद्र पांडेय को दिए। समझौते के मुताबिक, शेष पांच लाख रुपये रजिस्ट्री के समय दिए जाने थे।
शिकायत में कहा गया है कि अब तीन वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आज तक न तो जमीन की रजिस्ट्री की गई और न ही खरीदार को कोई वैधानिक दस्तावेज प्रदान किया गया। जब पीड़ित ने बार-बार अपने पैसे की वापसी की मांग की तो आरोपी जितेंद्र पांडेय ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि वह लगातार मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला।
थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी तहसील अमीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और उचित साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस घटना ने प्रशासनिक अमले की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि एक सरकारी पद पर तैनात कर्मचारी द्वारा ऐसी धोखाधड़ी किए जाने के आरोप गंभीर चिंता का विषय हैं। अब यह देखना होगा कि जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है और पीड़ित को कब तक न्याय मिल पाता है।
वाराणसी: तहसील अमीन पर धोखाधड़ी का आरोप, 25 लाख की ठगी और जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी के चौबेपुर में तहसील अमीन पर 25 लाख की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप, जौनपुर के शशि कुमार यादव ने चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जांच जारी।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
