News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम से बदल रहा पर्यटन का नक्शा, रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम से बदल रहा पर्यटन का नक्शा, रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है, जिससे पर्यटन का रुख बदल रहा है।

वाराणसी: देश में पर्यटन की दिशा बदल रही है। एक ओर जहां गोवा और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे हादसों के बाद पर्यटक वहां जाने से परहेज कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर काशी जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों की ओर उनका रुझान तेजी से बढ़ा है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है। वर्ष 2024 में काशी में आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों की संख्या 11 करोड़ से अधिक दर्ज की गई, जो वर्ष 2023 की तुलना में लगभग ढाई करोड़ ज्यादा है।

पर्यटन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2023 में कुल 85473633 पर्यटक काशी पहुंचे थे, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 110097743 हो गई। यह वृद्धि करीब 18.73 प्रतिशत की है। इसमें भारतीय पर्यटकों की संख्या में 18.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यही नहीं, वर्ष 2025 में जनवरी से मई के बीच ही 124757960 पर्यटक काशी आ चुके हैं, जिनमें 124574062 भारतीय और 182869 विदेशी शामिल हैं। यह आंकड़ा दिखाता है कि आने वाले समय में यहां पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का असर भी काशी पर पड़ा है। मार्च के बाद पर्यटकों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई, लेकिन सावन में एक बार फिर से भीड़ बढ़ गई। अब माना जा रहा है कि श्राद्ध के बाद शहर में पर्यटकों की आवाजाही और तेज होगी। सितंबर से देसी और विदेशी पर्यटक फिर से बड़ी संख्या में आने लगे हैं। सारनाथ पहुंचे विदेशी दल जन कल्याण और विश्व शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जबकि भारतीय पर्यटक घाटों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या का सीधा फायदा स्थानीय लोगों को मिला है। रोजगार के अवसर बढ़े हैं, होटल और गेस्ट हाउस भरे रहने लगे हैं और परिवहन सेवाओं की मांग भी बढ़ी है। सड़क, रेल और हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है, जिससे पर्यटकों को और सुविधा मिल रही है। खासकर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर और गंगा में नौका विहार जैसी गतिविधियां यहां आने वाले यात्रियों को सबसे अधिक आकर्षित कर रही हैं।

हालांकि, जून से अगस्त तक के आंकड़े पर्यटन विभाग के पास उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बचते रहे। इसके बावजूद खुफिया विभाग ने जून में 2395 और जुलाई में 4466 विदेशी पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड रखा है। यह स्पष्ट करता है कि काशी में पर्यटन का सिलसिला लगातार जारी है और हालात बताते हैं कि आने वाले महीनों में यह और ज्यादा रफ्तार पकड़ सकता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS